कस्बा दरियाबाद के दो वार्डों में कोरोना मरीज मिलने से बाजार इलाका भी हॉटस्पॉट बन गया

कोटवा धाम बाराबंकी
रमेश यादव
दरियाबाद बाराबंकी में फ़ैल रहा है कोरोना संक्रमण,
दरियाबाद थाना क्षेत्र में 14 नए केस मिलें
कस्बे के दो वार्डों में मरीज मिलने से बाजार इलाका भी हॉटस्पॉट बन गया है। इस तरह एक ही दिन में 15 केस सामने आए हैं।
दरियाबाद कस्बा और इसके गांवो में 14 संक्रमित एक साथ मिलने से हड़कम्प मच गया है। कस्बे के दो वार्डों में मरीज मिलने से बाजार इलाका भी हॉटस्पॉट बन गया है। इस तरह एक ही दिन में 15 केस सामने आए हैं। जून माह में 12 तारीख तक 58 केस सामने आए। कल यानी शनिवार को लखनऊ के लोकबंधु और जिले के हिन्द अस्पताल में भर्ती 7 मरीज मेडिकल प्रोटोकॉल में निगेटिव हुए थे। दूसरे दिन एक साथ 15 मामले मिलने के बाद एक्टिव केस 66 हो गए है।
आज रविवार को जो 15 वायरसग्रस्त लोग मिले, सभी को हिन्द अस्पताल भेजा गया है दरियाबाद के मोहल्ला पटखानी पटखानी मे करोना पाँजिटिव मरीज मिलने के बाद मौके पर पहुंचे तहसील तपन मिश्रा एस एसआई एसपी सिंह लेखपाल अंबुज मिश्रा नगर पंचायत कार्यालय दरियाबाद के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर वार्ड को सील कर दिया