Advertisement
अब तकअभी तकबाराबंकी

जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय एकता और अखण्डता दिवस पर दिलाई शपथ

जनपद बाराबंकी में लौहपुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती मनायी गयी,
स्टेट हेेड शमीम की रिपोर्ट

कोविड19 के अनुपालन में लौहपुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस पर राष्ट्रीय एकता और अखंडता दिवस के रूप में मनाया गया। जिलाधिकारी डाॅ0आदर्श सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती मेधा रूपम द्वारा लखनऊ इन्टरनेशनल पब्लिक स्कूल के परिसर मे लौहपुरूष बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर जनपद बाराबंकी हेतु चयनित सहायक अध्यापकों को, रोस्टर/आॅनलाइन प्रक्रिया के आधार पर, नियुक्ति पत्र प्रदान करने के साथ राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ लेकर, शुभकामना दी गयी।
उन्होंने कहा कि सरदार पटेल जी ने कहा था कि जब वक्त कठिन दौर से गुजर रहा हो, तब कायर बहाना ढूंढते है, जबकि साहसी व्यक्ति उसका रास्ता खोजते है। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में ये पंक्तियां बहुत प्रासंगिक है। उन्होंने आज पूरा विश्व कोरोना जैसे महामारी से जूझ रहा है, तो हमें बहुत ही बहादुरी और साहस के साथ इसमें भी रास्ता खोजना चाकिए कि किस प्रकार से हम लोग तकनीक का प्रयोग करके बच्चों को शिक्षा से वंचित होने से बचा सकते है, जिससे वे किसी भी क्षेत्र में पीछे न रहें।
जनपद के अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार गुप्ता, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, उपनिदेशक कृषि, जिला कार्यक्रम अधिकारी, अपर जिला सूचनाधिकारी सहित समस्त विभागीय अधिकारियों व समस्त तहसीलों व विकास खण्डों में भी अपने कार्यालयों में उपस्थित होकर सरदार पटेल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शपथ ली गयी।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!