कलश संग्रहण समारोह में दिलायी गयी पंचप्रण की शपथ

रिपोर्ट-समित अवस्थी मंडल संपादक प्रतिनिधि मंडल अयोध्या/देवी पाटन
सेनानी आश्रितों का हुआ सम्मान स्टेडियम में हुआ पौधरोपण
बहराइच- आजादी का अमृत महोत्सव अन्तर्गत ‘‘मेरी माटी मेरा देश-अमृत कलश यात्रा’’ के अन्तर्गत इन्दिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित कलश संग्रहण समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड ने एमएलसी डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी, विधायक सदर श्रीमती अनुपमा जायसवाल, बलहा की श्रीमती सरोज सोनकर, नानपारा के राम निवास वर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश पाण्डेय, पूर्व भाजपा अध्यक्ष श्यामकरन टेकड़ीवाल, जिलाधिकारी मोनिका रानी, पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर. व अन्य अतिथियों के साथ मौजूद लोगों को पंचप्रण की शपथ दिलायी तथा स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी आश्रितों को पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। समारोह के अन्त में बास्केटबाल कोर्ट के निकट पौधरोपण भी किया गया।