Advertisement
बहराइच

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में एक दूजे के हुए 488 जोड़े जनप्रतिनिधियों ने नवविवाहित जोड़ों को दिया आशीर्वाद

रिपोर्ट-समित अवस्थी मंडल संपादक प्रतिनिधि
बहराइच- जिलाधिकारी मोनिका रानी एवं मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर के कुशल मार्गदर्शन में विकास खण्ड बलहा के परिसर में 47, नगर पालिका परिषद नानपारा 09, विकास खण्ड चित्तौरा में 74 जोड़ो का, विकास खण्ड नवाबगंज में 42, ग्राम पंचायत बैकुण्ठा में 72, विकास खण्ड महसी-175, गेंदघर बहराइच विकास खण्ड रिसिया के 32 व नगर पालिका परिषद बहरा के 37 इस प्रकार से 437 हिन्दू व 51 मुस्लिम कुल 488 जोड़ों का सामूहिक विवाह उनकी धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार सम्पन्न हुआ।
सामूहिक विवाह कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू सिंह, विधायक महसी सुरेश्वर सिंह, बलहा की श्रीमती सरोज सोनकर व नानपारा के राम निवास वर्मा सम्बन्धित ब्लाकों के क्षेत्र पंचायत प्रमुख, ग्राम प्रधान व अन्य जनप्रतिनिधि, खण्ड विकास अधिकारी, जनपद स्तरीय नोडल अधिकारी, सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर व अन्य अधिकारी कर्मचारी तथा लाभार्थी परिवारों के सदस्यगण मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि जिले में 27 से 30 जनवरी 2024 तक सम्पन्न हुए सामूहिक विवाह कार्यक्रम के दौरान कुल 916 जोड़ों का सामूहिक विवाह धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार सम्पन्न कराया गया।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!