Advertisement
लखनऊ

करुणा साहित्यिक एवं सांस्कृतिक मंच के तत्वावधान में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत एक काव्यगोष्ठी व लंदन के संतोष तिवारी व उनकी पत्नी श्रीमती किरण तिवारी के लखनऊ आगमन की खुशी में सम्मिलन समारोह का किया आयोजन

लखनऊ।करुणा साहित्यिक एवं सांस्कृतिक मंच, गोमती नगर, लखनऊ के तत्वावधान में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत एक काव्यगोष्ठी व लंदन के संतोष तिवारी व उनकी पत्नी श्रीमती किरण तिवारी के लखनऊ आगमन की खुशी में सम्मिलन समारोह का आयोजन गोमती नगर स्थित 904 ओमैक्स टावर के संस्था कार्यकाल में किया गया । संस्था की संस्थापक अध्यक्ष कवयित्री एवं वरिष्ठ साहित्यकार श्रीमती आर्यावर्ती सरोज “आर्या” द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के अध्यक्ष राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान के महामंत्री डॉ दिनेश चंद अवस्थी, मुख्य अतिथि ओज कवि हरि प्रकाश हरि व डाॅ श्रीमती अर्चना प्रकाश, विशिष्ट अतिथि लखीमपुर के वरिष्ठ अवधी कवि मनोज अवस्थी शुकदेव व हास्य कवि पण्डित बेअदब लखनवी एवं अति विशिष्ट अतिथि लन्दन से आये संतोष तिवारी एवं उनकी धर्मपत्नी किरन तिवारी रहे । आमंत्रित कवयित्री डॉ सुरभि सिंह रहीं । गोष्ठी का शुभारम्भ माँ शारदा की प्रतिमा पर पुष्पांजलि, दीप प्रज्वलन व संचालक अल्का अस्थाना ‘अमृतमयी ‘ की सुमधुर वाणी वन्दना से हुआ । कार्यक्रम में सम्मिलित कवयित्री सीमा मधुरिमा, सुरभि सिंह, डाॅ अर्चना प्रकाश, कवयित्री व सामजिक कार्यकर्ता पूजा खत्री व बाॅलीवुड से जुड़े तेज खत्री फैशन डिजाइनर, कवि विशाल मिश्रा, हास्य कवि पण्डित बेअदब लखनवी , हरि प्रकाश हरि, मनोज अवस्थी शुकदेव, अल्का अस्थाना ‘माँ अमृतमयी’ सहित संयोजिका आर्यावर्ती सरोज आर्या एवं डाॅ दिनेश चंद अवस्थी ने अपनी प्रतिनिधि रचनाओं का पाठ कर काव्य संध्या को खुशनुमा बना डाला । साथ में सामाजिक कार्यकर्त्ती व अधिवक्ता ज्योत्सना तिवारी की गरिमामयी उपस्थिति ने श्रोताओं की कमी का एहसास नहीं होने दिया । सभी ने चुटीली, देशभक्ति एवं ऋंगार रस में सराबोर कविताएं सुनाकर खूब वाहवाही लूटी और कार्यक्रम को शिखर पर पहुँचा दिया ।
अंत में संयोजिका आर्यावर्ती सरोज आर्या ने सभी आमंत्रित साहित्यकारों को धन्यवाद ज्ञापित कर समापन की घोषणा की ।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!