Advertisement
बाराबंकी

उप डाकघर बहराम घाट के उप डाकपाल की तानाशाही से जनता त्रस्त

संवाददाता मान बहादुर सिंह

रामनगर बाराबंकी
यह प्रकरण रामनगर तहसील के अंतर्गत आने वाले उप डाकघर बहराम घाट का है जहां पर उप डाकपाल के द्वारा डाकघर को ना तो समय से खोला ही जाता है और ना ही समय से बंद किया जाता है उप डाकपाल महोदय जब मन होता है आते हैं और जब मन होता है चले जाते हैं डाकपाल महोदय डाकघर का संचालन अपने हिसाब से करते हैं !कई ग्रामीणों की शिकायत है कि उनके द्वारा जमा निकासी के लिए भी जब डाक घर जाते हैं तब यह बात कह कर वापस कर दिया जाता है कि आज सर्वर काम नहीं कर रहा है या फिर नगदी नहीं है कई दिनों तक अपना ही पैसा निकालने के लिए उनको दौड़ाया जाता है एक ग्रामीण के द्वारा यह भी बताया गया कि सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाने के लिए लगभग 1 महीने से वह डाकघर के चक्कर लगा रहा है बाबूजी यह कहकर वापस कर देते हैं की अगले हफ्ते आना। उप डाकपाल महोदय के द्वारा किसी भी प्रकार का खाता खोलने के लिए ग्रामीणों को महीनों दौड़ाया जाता । लोगों के द्वारा डाक अधीक्षक बाराबंकी को दूरभाष के माध्यम से शिकायत भी की जा चुकी है फिर भी अभी तक डाकपाल के खिलाफ कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई है।। डाक विभाग के उच्च अधिकारी कितने बड़े संवेदनशील यह एक गंभीर विषय तथा जनता की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए डाकपाल के विरुद्ध कोई कार्यवाही की जाती है या नहीं यह भी समय के गर्भ में है

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!