उपायुक्त राज्यकर/प्रभारी नोडल अधिकारी उड़नदस्ता एवं स्टैटिक निगरानी टीम, बाराबंकी द्वारा बताया गया।

रिपोर्ट :- शिवा वर्मा/यूपी ब्रेकिंग न्यूज
बाराबंकी। उपायुक्त राज्यकर/प्रभारी नोडल अधिकारी उड़नदस्ता एवं स्टैटिक निगरानी टीम, बाराबंकी द्वारा बताया गया कि नगर निकाय सामान्य निर्वाचन के दौरान निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के अन्तर्गत निर्वाचन की सुचिता एवं निष्पक्षता अक्षुण्य बनाये रखने तथा किसी भी ऐसी गतिविधि जो निर्वाचन का माहौल दूषित करने में (जैसे-नकदी, अवैध शराब, संदेहास्पद वस्तु या शस्त्रों इत्यादि की आवाजाही) सहायक हो, पर पैनी नजर बनाये रखते हुए गठित निकायवार उड़नदस्ता टीमों एवं स्टैटिक निगरानी टीमों के कार्यो के अनुश्रवण हेतु उपायुक्त राज्यकर को नोडल आफिसर नामित किया गया है तथा राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कार्य हेतु एक नियंत्रण कक्ष स्थापित करते हुए कार्य के सुचारू संचालन हेतु अधिकारियों/कर्मचारियों को सम्बद्ध किया जाना अपेक्षित है। उड़नदस्ता टीमों एवं स्टैटिक निगरानी टीमो के कार्यो के अनुश्रवण/सम्बन्धित विवरण/सूचनाओं के आदान-प्रदान हेतु प्रवीण सिंह सहायक आयुक्त राज्यकर, रिजवान अहमद किदवाई प्रधान सहायक, श्रवण कुमार प्रधान सहायक, आदर्श पाठक वरिष्ठ सहायक, धीरेन्द्र कुमार सेवक को सम्बद्ध किया गया है। उपायुक्त राज्यकर/प्रभारी नोडल अधिकारी उड़नदस्ता एवं स्टैटिक निगरानी टीम, बाराबंकी द्वारा बताया गया कि निकायवार उड़नदस्ता टीमों एवं स्टैटिक निगरानी टीमों के कार्याे के अनुश्रवण हेतु स्थापित कंट्रोल रूम(भूतल पर स्थित कक्ष संख्या-001 एवं उसमें स्थापित दूरभाष संख्या 05248-223212 तथा मोबाइल नम्बर-7235002851) संचालित है।