उद्घाटन इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायमूर्ति प्रितिंकर दिवाकर ने किया।

रिपोर्ट :- शिवा वर्मा/यूपी ब्रेकिंग न्यूज
बाराबंकी। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा गठित लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल सिस्टम कार्यालय का वर्चुअल मोड से उद्घाटन इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायमूर्ति प्रितिंकर दिवाकर ने तथा जनपद न्यायाधीश रवीन्द्र नाथ दूबे ने जिले में स्थापित लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल सिस्टम कार्यालय का फीता काटकर शुभारंभ किया। सिस्टम ने न्यायिक अधिकारियों व बार पदाधिकारियों को मोमेन्टो प्रदान कर स्वागत किया।
जनपद न्यायाधीश ने कहा कि लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल सिस्टम असहाय व निर्धन व्यक्तियों के लिए वरदान साबित हो रहा है। अब कोई भी व्यक्ति न्याय से वंचित नहीं रहेगा।
प्राधिकरण की सचिव अपर जिला जज नाजनीन बानो ने बताया कि समाज में ऐसे व्यक्ति जो निर्धनता के कारण अपने मुकदमें की पैरवी करने में अक्षम है। उनकी निःशुल्क मदद के लिए जिले में लीगल एड डिफेन्स सिस्टम की स्थापना की गयी है। जिसके तहत चीफ डिफेन्स काउन्सिल विनोद कुमार तिवारी, डिप्टी चीफ डिफेन्स काउन्सिल रंजना शर्मा व असिस्टेन्ट डिफेन्स काउन्सिल तेजशंकर श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से ऐसे लोगों के मुकदमों की निःशुल्क पैरवी कर अब तक सात मुकदमों व 19 जमानत प्रार्थनापत्रों का निस्तारण कराया है।
उन्होंने बताया कि डिफेन्स काउन्सिल सिस्टम ने जिला कारागार में निरूद्ध निःशुल्क सहायता मांगने वाले व्यक्तियों की न सिर्फ जमानत कराकर कारागार से मुक्त कराया है। बल्कि उनके मुकदमों का पूरा विचारण भी डिफेन्स काउन्सिल ही करेंगे। इस सिस्टम के तहत अभियुक्त की रिमाण्ड के स्तर से शुरू हुई निःशुल्क पैरवी मुकदमें के निस्तारण तक चलती है। वर्तमान में 52 मुकदमों की पैरवी सिस्टम द्वारा की जा रही है।
इस अवसर पर अपर जिला जज प्रथम आनन्द कुमार, सी0जे0एम0 संजय कुमार, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश सिंह, महामंत्री शाहीन अख्तर, सौरभ शुक्ला, मो0 सलमान उपस्थित रहे।