अब तकअभी तकउत्तर प्रदेशकोरोना वायरसबाराबंकी
ई-डिस्ट्रिक्ट लैब, कलेक्ट्रेट बाराबंकी में कोरोना कन्ट्रोल रूम किया गया स्थापित

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट
बाराबंकी । विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण को एक वैश्विक महामारी घोषित किया गया है। जिसके बचाव, रोकथाम, उपचार एवं त्वरित निरोधात्मक कार्यवाही के लिए ई-डिस्ट्रिक्ट लैब, कलेक्ट्रेट बाराबंकी में कोरोना कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिसका हेल्पलाइन नम्बर-05248-224849, 05248-226017 व 1801804133(टोल-फ्री) सुचारू रूप से संचालित है।