google.com, pub-9350857596296458, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Advertisement
बाराबंकी

आल इन्डिया पयाम ए इन्सानियत फोरम यूनिट द्वारा जिला कारागार में बन्दियो को ऊनी कम्बल तथा कपड़ा आदि किया गया वितरण

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

जिला कारागार, बाराबंकी मे हजरत मौलाना सैय्यद अब्दुल हसन अली नदवी द्वारा संचालित ‘‘आल इन्डिया पयाम ए इन्सानियत फोरम यूनिट, बाराबंकी के मौलाना मो0 उमर, मो0 आमिर हसन, मास्टर अब्दुल कवि तथा मुफ्ती राशिद द्वारा कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए सर्दी से बचाव हेतु बन्दियो को 120 नग नये ऊनी कम्बल तथा पुराने वस्त्र (पैंट, शर्ट, कुर्ता, पायजामा व स्वेटर) एवं महिला बन्दियो को सलवार, सूट व स्वेटर का वितरण किया गया। साथ ही ओम इन्टरप्राइजेज फतेहपुर बाराबंकी द्वारा नववर्ष के कैलेन्डर प्रदान किये गये। जेल अधीक्षक श्री एच0बी0 सिंह ने संस्था के सदस्यो की प्रशंसा करते हुए उन्हे धन्यवाद दिया।
इस मौके पर जेलर श्री राजेश कुमार वर्मा, उपजेलर श्री आशुतोष मिश्रा, श्रीमती आशा पाण्डेय व कारागार के अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

advertisement

Related Articles

Back to top button