आर्द्रभूमि दिवस व विश्व कैंसर जागरूकता दिवस पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

रिपोर्ट :- शिवा वर्मा (संपादक)
बाराबंकी।राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई वीणा सुधाकर ओझा डिग्री कॉलेज मसौली बाराबंकी के तत्वावधान में आर्द्रभूमि दिवस तथा विश्व कैंसर जागरूकता दिवस पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि डॉ0 रुचि सिंह प्राचार्या वीणा सुधाकर ओझा कालेज आफ फार्मेसी ने कैंसर पर चर्चा करते हुए प्रोजेक्टर के माध्यम से बताया कि हमारा शरीर सेल्स द्वारा निर्मित है सेल्स का अनियंत्रित विभाजन कैंसर के जन्म का मूल कारण बनता है। इससे बचने के विभिन्न उपायों पर विस्तार से अपने विचार रखे। प्रवक्ता जितेन्द्र कुमार व राकेश कुमार अपने विचार प्रस्तुत किये। दिनेश कुमार सिंह ने बोलचाल की भाषा में जन सामान्य को इस बीमारी के संबंध में लोगों को अवगत करा के जन जागरण के द्वारा ही इससे सुरक्षित जीवन जिया जा सकता है तथा हम अपनी और अपने देश को इस बीमारी से बचा सकते हैं। कार्यकरण में बोलते हुए डॉक्टर राम सुरेश वर्मा ने वृक्षारोपण द्वारा ही हम भूमि की आद्रता को सुरक्षित रख सकते हैं पर अपने विचार रखे। इसी कड़ी में कालेज के प्रवक्ता गुलाम नबी अर्चना यादव सुष्मिता शुक्ला तथा अन्य प्रवक्ताओं ने भी अपने विचार रखे।
कार्यक्रम का संचालन भूगोल प्रवक्ता गुलाब नबी ने किया इस अवसर पर कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के आकांक्षा मौर्य, अनुज कुमार, पुष्पा भारती आदि छात्र- छात्राओं ने भी अपने विचार रखें। अंत में कालेज के प्राचार्य डॉ बलराम वर्मा ने समस्त उपस्थित छात्र छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़ कर के उसके लक्ष्य गीत स्वयं सजे-स्वयं सजे वसुंधरा सवांर दे पर विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि हम इन विचारों को स्वयं आत्मसात कर अपने आसपास के वातावरण को सुंदर निरोगी बनाया जा सकता है।