आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने में जनपद सिद्धार्थ नगर पुलिस अव्वल

सिद्धार्थनगर- विजय पाल चतुर्वेदी
कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु भारत सरकार द्वारा आरोग्य सेतु ऐप लांच किया गया है और सभी लोगों को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने हेतु बार-बार अपील की जा रही है । आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने में, प्रदेश के अन्य जनपदों के सापेक्ष जनपद सिद्धार्थनगर की स्थिति काफी खराब थी
इस स्थिति में पुलिस अधीक्षक विजय ढुल सिद्धार्थनगर द्वारा हालात में सुधार करने हेतु जनपद के समस्त थानों को लॉकडाउन का अनुपालन करने के साथ-साथ,जनता को जागरूक/प्रेरित कर उनके मोबाईल फोन में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड कराने हेतु निर्देश दिये गये थे । पुलिस अधीक्षक के आह्वान पर जनपद के सभी थानों द्वारा एक विशेष अभियान के अन्तर्गत प्रतिदिन लगभग 1800-2000 व्यक्तियों को प्रेरित कर उनके मोबाईल में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करवाया जा रहा है । पुलिस अधीक्षक विजय ढुल का कहना है कि उन्हे अपने साथी पुलिसकर्मियों पर गर्व है,जो अपने निहित दायित्वों के साथ-साथ इस कार्य को भी अंजाम दे रहे है । सिद्धार्थनगर पुलिस की अथक प्रयासों के चलते,प्रतिदिन आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने वाले व्यक्तियों की संख्या में इजाफा हो रहा है और जिससे प्रदेश-स्तर पर जनपद की रैंकिंग में भी निरंतर सुधार हो रहा है
बताते चले कि जनपद सिद्धार्थनगर में तैनात पुलिसकर्मियों में से 90% से ज्यादा पुलिसकर्मियों द्वारा अपने मोबाईल में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड किया गया है । केवल वही पुलिसकर्मी आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने हेतु शेष है,जो स्मार्टफोन का इस्तेमाल नहीं करते है । पूरे प्रदेश में जनपद सिद्धार्थनगर पुलिस,आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने की प्रतिशत के क्रम में अग्रणी जनपदों में से एक है