Advertisement
बाराबंकी

आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य मेले का किया गया आयोजन

संवाददाता मान बहादुर सिंह

सिरौलीगौसपुर बाराबंकी //आजादी का अमृत महोत्सव के तत्वाधान में संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर मुख्यालय पर एक दिवसीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया है जिसका शुभारंभ एमएलसी अंगद कुमार सिंह ने फीता काटकर किया ।
पूर्व घोषित कार्यक्रम के अंतर्गत आजादी का अमृत महोत्सव मनाए जाने के उद्देश्य से संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए विधान परिषद सदस्य अंगद सिंह ने कहा कि शासन द्वारा प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों का कार्ड बनाया जा रहा है जिसमें करीब 5 लाख तक की स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लोगों को दिया जा रहा है इसलिए सभी लोग शासन की इस कल्याणकारी योजना का लाभ अवश्य उठाएं ऐसे कार्यक्रमों से समाज और शरीर दोनों स्वस्थ रहता है नौकरी करना अलग विषय है परंतु समाज सेवा करते हुए कोई थकान भी नहीं आती है मैं 2005 से समाज सेवा करता चला आ रहा हूं जब हम संस्कारी होंगे तो हमारे परिवार के बाद पूरा देश अपना होगा इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा मातृ शिशु बाल परिवार कल्याण संचारी एवं गैर संचारी रोगों की रोकथाम के लिए स्टॉल लगाकर के लोगों को जानकारियां दी गई ।
इसी क्रम में डिपार्टमेंट ऑफ फूड सेफ्टी युवा कार्यक्रम एवं खेल विभाग आयुष विभाग शिक्षा विभाग सूचना एवं प्रसारण विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग विकलांग कल्याण विभाग आयुष्मान भारत समेत 18 विभागों के स्टाल लगाकर के विभिन्न प्रकार की बीमारियों की रोकथाम के संबंध में शासन की लोक कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारियां दी गई।
तत्पश्चात एमएलसी द्वारा 6 माह के शिशु पृथ्वीराज का अन्नप्राशन व तीन माह की गर्भवती महिला श्रीमती पलक देवी की गोद भराई की रस्म विधान परिषद सदस्य द्वारा अदा की गई।
इस अवसर पर सीएचसी अधीक्षक डॉ संतोष सिंह सीएमएस डॉक्टर नीलम गुप्ता सीडीपीओ अर्चना वर्मा खंड शिक्षा अधिकारी अशोक गुप्ता के अतिरिक्त पैरामेडिकल स्टाफ व अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!