google.com, pub-9350857596296458, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Advertisement
अब तकअभी तकबाराबंकी

आगामी पंचायत चुनाव एवं तीस नवम्बर को लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास पर प्रदर्शन के संबंध में शिवसेना जिला इकाई की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

बाराबंकी/ आगामी पंचायत चुनाव एवं तीस नवम्बर को लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास पर प्रदर्शन के संबंध में शिवसेना जिला इकाई की समीक्षा बैठक अयोध्या मार्ग आज़ाद नगर में शिवसेना नेता सुशील जायसवाल ‘बबलू”के आवास पर सम्पन्न हुई
समीक्षा बैठक में पर्यवेक्षक के रूप में शिवसेना प्रदेश सचिव डॉ संतराम यादव एवं शिवसेना महिला शाखा भवानी सेना अयोध्या मंडल प्रमुख श्रीमती सविता श्रीवास्तव उपस्थित होकर शिवसेना पदाधिकारियो को दिशा निर्देश दिए
इस मौके पर्यवेक्षक एवं प्रदेश सचिव डॉ संतराम यादव ने कहाकि ग्रामीण अंचलों के शिवसैनिक पंचायत चुनाव की तैयारी में जुट जाएं और जनसंपर्क के निर्वाचन से संबंधित कागजात पहले ही तैयार कर ले ताकि नामांकन में कोई व्यवधान न आये बैठक में सात शिवसैनिकों ने पंचायत चुनाव में उतरने की घोषणा की जिसकी सूची तैयार की गई
बैठक में शिवसेना जिला प्रमुख मनोज विद्रोही ने बताया कि पंचायत चुनाव में सीटों के आरक्षण की घोषणा के पश्चात काफी संख्या में शिवसैनिक पंचायत चुनाव का हिस्सा बनेंगे
तीस नवम्बर को लखनऊ में प्रस्तावित प्रदर्शन में जनपद से सैकड़ों की संख्या में शिवसैनिक हिस्सा लेने अपने अपने साधनों से पहुंचेंगे और प्रदर्शन सफल बनायेगे
बैठक का संचालन जिला प्रधान महासचिव पं संजय शर्मा ने किया
इस बैठक में जिला वरिष्ठ उप प्रमुख कमलेश सिंह चौहान ,जिला उप प्रमुख सूरज जायसवाल, जिला उप प्रमुख दीपू बाल्मीकि उर्फ पंडित जी,जिला उप प्रमुख अजय गुप्ता, जिला उप प्रमुख उमेश यादव,जिला प्रवक्ता कौशल शुक्ला ,जिला सचिव रजनीश मिश्रा,विद्यार्थी सेना जिला प्रमुख पं दिव्य प्रकाश पाठक,युवासेना जिला प्रमुख मनोज सिंह मिन्टू,अल्पसंख्यक सेना जिला प्रमुख अदनान खान,युवासेना जिला प्रधान महासचिव बीर सिंह,युवासेना अयोध्या मंडल उप प्रमुख सर्वेंद्र प्रताप सिंह दीपक,वरिष्ठ नेता सुशील जायसवाल बबलू,श्यामू बाल्मीकि,रामसनेही घाट तहसील प्रमुख सरवन सोनी,कुर्सी विधानसभा प्रमुख कमलेश राजपूत,कोमल सिंह,अभिषेक वर्मा,शुभम गुप्ता,अभिषेक कुमार,मुशीर,विश्वनाथ मौर्य,प्रवीण वर्मा,सुशील शर्मा,अभिषेक जायसवाल,सौरभ अवस्थी किंग, अरविंद यादव शोभित जायसवाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे

advertisement

Related Articles

Back to top button