Advertisement
बाराबंकी

अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही ग्राम पंचायत लोधौरा में पानी की टंकी

रिपोर्ट-समित अवस्थी
बाराबंकी- जहां एक तरफ योगी सरकार जल जीवन मिशन चला करके व अन्य योजनाओं के साथ तराई व शहरीय क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल घर-घर पहुंचा करके जनता के स्वास्थ्य का ध्यान रख रही है और बीमारी मुक्त प्रदेश बनाने का सपना देख रही है वहीं पर कुछ अधिकारी व कर्मचारी सरकार के अरमानों पर पानी फेरने की फिराक में लगे आपको बता दे मामला जनपद बाराबंकी के विकासखंड सूरतगंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत लोधौरा व तीर्थ स्थल श्री लोधेश्वर महादेवा का जहां पर पिछले कुछ वर्षों पहले बानी पानी की टंकी अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है जगह-जगह लीकेज व पानी की टंकी की बाउंड्री वॉल टूटी पड़ी हुई है और अंदर देखने पर पाया गया कि ब्लीचिंग पाउडर की मशीन जब से स्थापित हुई है तब से अभी तक पड़े पड़े जंग खा रही है बाउंड्री वाल टूट जाने से परिसर अंदर में आवारा छुट्टा जानवरों का बसेरा बन चुका है काफी गंदगी भी फैली है सोचने वाली तो यह बात है कि जब पानी की टंकी से ग्राम पंचायत में घर-घर कनेक्शन है तो अगर गंदगी टंकी परिसर के अंदर फैली हुई है तो जाहिर सी बात है कि जगह-जगह पानी के जरिए यह भयंकर बीमारियां उत्पन्न होने का खतरा आए दिन बना रहता है वहीं दूसरी ओर जब इस समस्या के विषय में खंड विकास अधिकारी सूरतगंज और ग्राम विकास अधिकारी से वार्ता की गई तो केवल आश्वासन मिला पर कई दिन बीत जाने के बावजूद भी कार्य होता नहीं दिख रहा फिलहाल देखना यह है कि आगे सक्षम अधिकारी क्या ठोस कदम उठाते हैं

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!