
कानपुर, आज अधिवक्ता दिवस के अवसर पर अधिवक्ता कल्याण
संघर्ष समिति के नेतृत्व में मुख्यमंत्री चुनाव पूर्व का वादा पूरा करो । अधिवक्ता कल्याण निधि 10 लाख करो 10 लाख करो।
अपना वादा पूरा करो पूरा करो पूरा करो
आदि नारे लगाते हुए अधिवक्तागण जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे जहां पर बोलते हुए संयोजक पं० रवीन्द्र शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार की पार्टी ने चुनाव पूर्व वादा किया था कि सरकार बनने पर हम अधिवक्ता कल्याण निधि बढ़ाएंगे योगी जी वादे क पूरा करते हुए अधिवक्ता कल्याण निधि की 25 वर्ष बाद मिलने वाली राशि जो 1989 से आज भी रु 125000 है को बढ़ाकर रू 10 लाख करे साथ ही अधिवक्ता पेंशन योजना के जिसके अंतर्गत वृद्ध अधिवक्ताओं को 10000 प्रतिमाह पेंशन देय हो लागू की जाए।और युवा अधिवक्ता प्रोत्साहन योजना जिसके अंतर्गत युवा अधिवक्ताओं को पंजीयन के प्रथम 5 वर्ष तक रु०10000 प्रतिमाह प्रोत्साहन राशि देय हो लागू की जाए और उक्त योजनाओं के लिए निश्चित
धनराशि का बजटीय प्रावधान किया जाए अन्यथा अधिवक्ता गण संघर्ष को बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदा री प्रदेश सरकार की होगी ।ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय के प्रतिनिधि अनिल कुमार अग्निहोत्री ए सी एम 3 ने प्राप्त कर कहा कि तत्काल आपका ज्ञापन आवश्यक कार्यवाही हेतु मा० मुख्यमंत्री जी को भेज दिया जाएगा ।प्रमुख रूप से पं० रवींद्र शर्मा अविनाश बाजपेई पूर्व अध्यक्ष लायर्स एसोसिएशन बी एल गुप्ता अध्यक्ष इनकम टैक्स जीएसटी बार एसोसिएशन विजय कुमार अनूप सचा शत्रुघन सचान आदित्य गुप्ता आलोक मिश्रा विजय शर्मा कमलेश गौतम अभिषेक शुक्ला जितेंद्र दोहरे आशीष कटियार मनोज सिंह सुनील त्रिपाठी अंकुर गोयल प्रणवीर सिंह इमरान जरदारी के के यादव आदि रहे।