Advertisement
बाराबंकी

“Operation Conviction” के तहत नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को 14 वर्ष का कठोर कारावास व 22,000/- रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया

रिपोर्ट-समित अवस्थी 

जनपद बाराबंकी- पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 लखनऊ द्वारा चलाये जा रहे अभियान “Operation Conviction” के तहत पुलिस अधीक्षक बाराबंकी  दिनेश कुमार सिंह द्वारा जघन्य अपराधों में समुचित पैरवी करते हुये शीघ्र सजा दिलाये जाने के आदेश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी के पर्यवेक्षण में मॉनीटरिंग सेल में नियुक्त अधि0/ कर्म0गण /पैरोकार द्वारा जघन्य अपराधों के अभियोगों की समुचित पैरवी करते हुए साक्ष्य हेतु महत्वपूर्ण गवाहों को माननीय न्यायालय में समय से प्रस्तुत कराकर गवाही करवायी जा रही है।
इसी क्रम में थाना को0नगर पर नाबालिग से दुष्कर्म की घटना के सम्बन्ध में पंजीकृत मु0अ0सं0 871/2023 धारा 376/504/506 भादवि व 3/4 पाक्सो एक्ट में गुणवत्तापूर्ण विवेचना कर आरोप पत्र मा0 न्यायालय प्रेषित करने के उपरान्त मात्र 39 दिन में प्रभावी पैरवी के परिणाम स्वरूप अभियुक्त आकाश लोनिया पुत्र सरवन लोनिया निवासी ग्राम सरथरा थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी को मा0 न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश (पाक्सो एक्ट) कोर्ट नं0-44 द्वारा उपरोक्त धाराओं में दोषसिद्ध करते हुए *14 वर्ष का कठोर कारावास व 22,000/- रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया तथा 3(1)द0ध0 व 3(2)5 एससीएसटी एक्ट में दोषमुक्त किया गया। उक्त कार्यवाही से जनता में न्याय के प्रति विश्वास बढा तथा पुलिस पैरवी के इस प्रयास की जनता द्वारा भूरि भूरि प्रशंसा की गयी। *उपरोक्त अभियोग श्रीमान पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 लखनऊ द्वारा चलाये जा रहे महिला सम्बन्धित/जघन्य सनसनीखेज अपराध के तहत चिन्हित अभियोग है ।

संक्षिप्त विवरणः-
वादी की नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म करने व शिकायत करने पर जातिसूचक गाली एवं जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में दिनांक 04.08.2023 को थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी पर मु0अ0सं0 871/2023 धारा 376/504/506 भादवि व 5एम/6 पाक्सो एक्ट व 3(1)द0ध0 व 3(2)5 एससीएसटी एक्ट बनाम आकाश लोनिया पुत्र सरवन लोनिया निवासी ग्राम सरथरा थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी पंजीकृत किया गया। विवेचक डॉ0 बीनू सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर बाराबंकी द्वारा विवेचना ग्रहण कर वैज्ञानिक तरीके से साक्ष्य संकलन करते हुए 72 घण्टे के अन्दर में आरोप पत्र मा0 न्यायालय प्रेषित किया गया।

पुलिस/अभियोजन टीम-
1-श्रीमती मनीषा झा विशेष लोक अभियोजक ए0एस0जे0-44 जनपद बाराबंकी
2-निरीक्षक श्री दयाशंकर सिंह प्रभारी मॉनीटरिंग सेल जनपद बाराबंकी
3-उ0नि0 श्री रामनरेश मिश्रा मॉनीटंरिग सेल जनपद बाराबंकी
4-हे0का0 अमर बहादुर सिंह मॉनीटरिंग सेल जनपद बाराबंकी
5-म0का0 प्रतिमा द्विवेदी मॉनीटरिंग सेल जनपद बाराबंकी
6-म0का0 अंशू द्विवेदी मॉनीटरिंग सेल जनपद बाराबंकी
7-का0 नीरज कनौजिया मॉनीटरिंग सेल जनपद बाराबंकी
8-का0 आदर्श कुमार मिश्र मॉनीटरिंग सेल जनपद बाराबंकी
9-म0का0 मंजू यादव व म0का0 कम्पल पैरोकार थाना को0नगर जनपद बाराबंकी
10-का0 आलोक कुमार कोर्ट मोहर्रिर ए0एस0जे0-44 बाराबंकी

विज्ञापन

विज्ञापन 2

विज्ञापन 3

विज्ञापन 4

विज्ञापन 5
advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!