Advertisement
बाराबंकी

आखिरकार पंचायतों के नव निर्वाचित जन प्रतिनिधिगण का शपथ ग्रहण कार्यक्रम औपचारिक रूप से सम्पन्न हो गया

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

बाराबंकी। आखिरकार पंचायतों के नव निर्वाचित जन प्रतिनिधिगण का शपथ ग्रहण कार्यक्रम औपचारिक रूप से सम्पन्न हो गया।
शासनादेश के अनुसार ऑनलाइन शपथ ग्रहण कार्यक्रम सम्पन्न होना था किन्तु अधिकांश ग्राम पंचायतों में सिर्फ एक खाना पूरी कर ली गई। कोविड नियमों का भी पालन नही किया गया और न ही सामाजिक दूरी का ध्यान दिया गया।
बंकी विकास खण्ड की ग्राम पंचायत सन्दौली उमरपुर के प्राथमिक विद्यालय में पंचायत मित्र प्रेम नारायन द्वारा ग्राम प्रधान व वार्ड सदस्यों को शपथ दिलाई गई।
पंचायत मित्र के द्वारा शपथ दिलाया जाना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। चर्चा यह भी है कि दो सदस्यों ने पंचायत मित्र से शपथ लेने से नाराज होकर शपथ कार्यक्रम में शामिल होने का बहिष्कार किया है।सवाल यह है कि प्रधान ग्राम पंचायत का मुखिया होता है, उसके अधीनस्थ द्वारा शपथ कराया जाना कितना उचित और विधि सम्मत है? एक समाचार पत्र से बातचीत में पंचायत मित्र ने शपथ दिलाया जाना स्वीकार किया है।
पंचायत मित्र द्वारा शपथ ग्रहण करने वालों में ग्राम प्रधान श्रीमती राजेश्वरी व ग्राम पंचायत सदस्य राम कुमार,राम प्रकाश,सुनील,अनीता, अलाउद्दीन, फतेह बहादुर,मनीष कुमार, मेवालाल,सूफिया बानो, अफरोज़ जहाँ, लक्ष्मण प्रसाद,सुरजा देवी,शिव सहाय थे।
पंचायत सदस्य उर्मिला देवी व रंजीत ने शपथ ग्रहण से इंकार किया।इस बाबत में सन्दौली टाइम्स संवाददाता ने खण्ड विकास अधिकारी बंकी अनूप कुमार सिंह से बात की तो बताया कि सभी पंचायतों में सकुशल ऑनलाइन शपथ ग्रहण कार्यक्रम सम्पन्न हो गया है।जब सन्दौली ग्राम में पंचायत मित्र द्वारा शपथ का कराये जाने की बात उठायी तो श्री सिंह ने कहा कि उन्हें ऐसी कोई सूचना प्राप्त नही हुई है। लिखित शिकायत पर जाँच करायी जायेगी।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!