Advertisement
बाराबंकी

ठंड शूरू होते ही वन माफिया कई गांवों की बागों को बना रहे निशाना।

रिपोर्ट :- शमीम

बाराबंकी। वन रेंज फतेहपुर क्षेत्र वन विभाग और पुलिस की मिलीभगत से ग्रामीण अंचलो मे वन माफिया बेखौफ होकर हरियाली पर आरा चला रहे हैं। पुलिस और वन विभाग का संरक्षण पाये ये वन माफिया इतने मनबढ हैं कि बिना कोई परमिट हरे भरे प्रतिबंधित पेड़ों पर बेखौफ चला रहे आरा। शिकायत पर संबंधित विभाग इन वन माफिया पर प्रभावी कार्रवाई न कर मात्र जुर्माना कर मामले को रफा-दफा कर देते हैं। जिससे वन माफियाओं के हौसले और भी बुलंद हो जाते हैं।

ताज़ा मामला थाना व वन रेंज फतेहपुर अन्तर्गत ग्राम असोहना का है। (असोहना माइनर पुलिया से असोहना गांव जाने वाली डामर रोड व माइनर के बीच मात्र 150 मीटर )
जहां वन माफिया ने बगैर किसी परमिट के सुबह 3:00 आम का हरे-भरे पेड़ को काट कर लकड़ी उठा ले गये।

सूत्र :- इस धन्धे से वन माफिया को इतनी अकूत कमाई होती है कि पहले से प्रति पेड़ी हिस्सा तय होने के बाद भी जब मामला फंसता है तो मामले को निपटाने के लिए वह कुबेर की तिजोरी खोलने मे तनिक भी संकोच नहीं करते हैं। जिम्मेदार लोगो के ढुलमुल रवैये से प्रतीत हो रहा है कि पहले की तरह ही यह मामला भी वन माफिया को बचाते हुए निपटा दिया जाएगा, लेकिन क्षेत्र मे जिस धड़ल्ले से हरे आम के पेड़ों का अवैध कटान हो रहा है यह निश्चित रूप से पर्यावरण के लिए अपूरणीय क्षति साबित होगा।

ठंड होते ही वन माफिया कई गांवों की बागों को बना रहे निशाना।

विज्ञापन

1…जैसे:- असोहना, खांसी सराय, गंगौली, गंगोला व फतेहपुर वन रेंज से 4 किलोमीटर के आसपास आए दिन प्रतिबंधित पेड़ों पर बेखौफ चल रहे आरा।

विज्ञापन 2

2.फतेहपुर व सुंधियामऊ आरा मशीनों पर वन माफिया द्वारा लड़ी पहुंचते ही रातों-रात आरा मशीन पर लकड़ी का चिरान कर लकड़ी गायब कर दी जाती हैं।

विज्ञापन 3

विज्ञापन 4

विज्ञापन 5
advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!