Advertisement
उन्नाव

पुलिस पर फायरिंग करने वाले 20-20 हजार रुपये के चार इनामिया गोकश गिरफ्तार

पुलिस व स्वाट टीम ने गोकशी व पुलिस पर फायरिंग करने वाले 20-20 हजार रूपये के चार ईनामिया अभियुक्तों को तीन अदद तमंचा व 5 कारतूस व एक अदद चाकू बरामद कर गिरफ्तार किया गया

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

जनपद उन्नाव थाना दही पुलिस व स्वाट टीम ने गोकशी व पुलिस पर फायरिंग करने वाले 20-20 हजार रूपये के चार ईनामिया अभियुक्तों को तीन अदद तमंचा व 5 कारतूस व एक अदद चाकू बरामद कर गिरफ्तार किया गया ।

संक्षिप्त विवरण – जनपद उन्नाव के थाना अजगैन के क्षेत्र के ग्राम दरियापुर में अभियुक्त गणों द्वारा दरियापुर के जंगलों में अन्ना गोवशीय पशुओं को बाधने तथा कुछ गोवशीय पशुओं को काट कर गाड़ी में लाद कर ले जाने कि सूचना पर थाना दही पुलिस व स्वाट टीम द्वारा दबिश दी गई तो अभियुक्त गण पुलिस की आहट पाते ही पुलिस वालों पर फायरिंग करने लगे कई बार चेतावनी देने के बाद भी वो नही माने तो मजबूरन जवाबी फायरिंग कि गई थी , जिसमे अभियुक्त सलमान पुत्र अली मोहम्मद नि 0 जमुना खेडा मजरा कुइथर थाना दही जनपद उन्नाव व लकी पुत्र प्रहलाद निवासी फैजुल्लागंज थाना मणियांव जनपद लखनऊ व मगल कश्यप पुत्र भगेलु नि 0 एसएस 1/189 पलटन छावनी थाना मणियाव जनपद लखनऊ के पैर में गोली लगी थी तथा कल्लु पुत्र अलीमोहम्मद निवासी जमुना खेडा मजरा कुइथर थाना दही जनपद उन्नाव व मोनू राजपूत पुत्र राजमोहन राजपूत निवासी जमुना खेडा मजरा कुइथर थाना दही जनपद उन्नाव को मौके से गिरफ्तार किया गया था तथा शेष अभियुक्त अधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हुए थे । जिसके सम्बन्ध मे थाना अजगैन पर मु 0 अ 0 स 0 173/21 धारा 3/5/8 गौवध निवारण अधिनियम व 307 IPC पंजीकृत हुआ था ।
जिसमे फरार चल रहे अभियुक्तों कि गिरफ्तारी के लिए काफी प्रयास करने पर भी गिरफ्तार न होने पर पुलिस अधीक्षक महोदय उन्नाव द्वारा अभियुक्तगणों पर 20-20 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया ।
आज दिनाक 24/08/2021 को समय करीब 05.15 बजे मुकदमा उपरोक्त मे वाछित चल रहे।

20-20 हजार के इनामी अपराधी:-

1.शमीम उर्फ समीर पुत्र जमील नि 0 पारा थाना मौरावा जनपद उन्नाव उम्र करीब 28 वर्ष को एक अदद तमचा 315 बोर व 01 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर

विज्ञापन

2. अशरफ खान उर्फ सेट्टी पुत्र खलील खान निवासी पारा थाना मौरावा जनपद उन्नाव उम्र 40 वर्ष एक अदद तमंचा 32 बोर व 02 अदद जिदा कारतूस 32 बोर

विज्ञापन 2

3. शादाब खान पुत्र सज्जाक खान नि 0 पारा थाना मौरावा जनपद उन्नाव उम्र करीब 30 वर्ष एक अदद तमचा 12 बोर बाई जेब से 02 अदद कारतूस जिदा 12 बोर

विज्ञापन 3

4. अनीश खान पुत्र कल्लू खान नि 0 पारा थाना मौरावा जनपद उन्नाव उम्र 42 वर्ष को एक अदद चाकू नाजायज लोहे का , के साथ ओरहर मोड़ पर बने पुराने यात्री स्टैण्ड के पास से गिरफ्तार किया गया ।

विज्ञापन 4

इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर अभियुक्तगणो के विरूद्ध:-

विज्ञापन 5

1 . मु 0 अ 0 स 0 16/21 धारा 4/25 आर्मस एक्ट बनाम अनीश खान उपरोक्त

2. 17/21 धारा 3/25 आर्मस एक्ट बनाम अशरफ खान उर्फ सेट्टी उपरोक्त

3.18 / 21 3/25 आर्मस समीर खॉ उर्फ समीम खॉ उपरोक्त।

4 . 19/21 धारा 3/25 आर्मस एक्ट बनाम सादाब खान पुत्र सज्जाक खान पजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

पूछताछ का विवरण:-

अभियुक्तगणों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि हम लोगो द्वारा दिनांक 19.08.2021 को रात्रि मे अजगैन थाना क्षेत्र के दरिया पुर के जगल मे कुछ गौवंश को काटा था और उस मास को लादकर लखनऊ ले जाने के लिए तैयार कर रहे थे कि पुलिस आ गई । पुलिस पर हम लोगों ने फायर करना शुरू कर दिया था , वहा पर कुछ लोग पकड़े गए और हम लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले थे ।हम लोग यह गौमास मगल को देते है और वह यह मास सोनू और सूफीयान के माध्यम से लखनऊ के अब्बू उजैस , आमिर आरिफ , मो 0 समीर कुरैशी , फहीम कुरैशी को बेचते है । और हम लोग 16.08.2021 को अजगैन के ग्राम तेलीबाग के किनारे इटपुटी सरोसा मार्ग पर 6 गौवशो को काटकर मास को हम लोग ले गए थे और बचे अवशेष को वही पर छोड दिए थे । अपराध का तरीका अभियुक्त गणो द्वारा अन्ना गोवशीय पशुओ को बाधकर उनके मास को बेचकर जीवन यापन करना

नाम व पता अभियक्त:-

1. शमीम उर्फ समीर पुत्र जमील नि 0 पारा थाना मौरावा जनपद उन्नाव उम्र करीब 28 वर्ष

2. अशरफ खान उर्फ सेट्टी पुत्र खलील खान निवासी पारा थाना मौरावां जनपद उन्नाव उम्र 40 वर्ष।

3. शादाब खान पुत्र सज्जाक खान नि 0 पारा थाना मौरावा जनपद उन्नाव उम्र करीब 30 वर्ष

4. अनीश खान पुत्र कल्लु खान नि 0 पारा थाना मौरावां जनपद उन्नाव उम्र 42 वर्ष

आपराधिक इतिहास अभियुक्त शमीम उर्फ समीर:-

1. मु 0 अ 0 स 0 16/21 धारा 4/25 आर्मस एक्ट थाना दही जनपद उन्नाव

2. मु 0 अ 0 स 0273 / 21 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम व 307 IPC थाना अजगैन जनपद उन्नव

3. मु 0 अ 0 स 0 269/21 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम थाना अजगैन जनपद उन्नाव

4. मु 0 अ 0 स 0 185/21 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम व 379 1PC

आपराधिक इतिहास अभियुक्त अशरफ खान उर्फ सेट्टी:-

1. मु 0 अ 0 स 0 17/21 धारा 3/25 आर्मस एक्ट थाना दही जनपद उन्नाव।

2. मु 0 अ 0 स 0273 / 21 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम व 307 IPC थाना अजगैन जनपद उन्नाव।

3. मु 0 अ 0 स 0 269/21 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम थाना अजगैन जनपद उन्नाव।

4. मु 0 अ 0 स 0 185/21 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम व 379 IPC

आपराधिक इतिहास शादाब खान:-

1. मु 0 अ 0 स 0 19/21 धारा 3/25 आर्मस एक्ट थाना दही जनपद उन्नाव

2. मु 0 अ 0 स 0273 / 21 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम व 307 IPC थाना अजगैन जनपद उन्नव

3. मु 0 अ 0 स 0 269/21 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम थाना अजगैन जनपद उन्नाव

4. मु 0 अ 0 स 0 185/21 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम व 379 1PC

आपराधिक इतिहास अनीश खान:-

1. मु 0 अ 0 स 0 16/21 धारा 4/25 आर्मस एक्ट थाना दही जनपद उन्नाव।

2. मु 0 अ 0 स 0273 / 21 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम व 307 IPC थाना अजगैन जनपद उन्नाव।

3. मु 0 अ 0 स 0 269/21 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम थाना अजगैन जनपद उन्नाव।

4. मु 0 अ 0 स 0 185/21 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम व 379 IPC

बरामदगी:-

1. अभियुक्त शमीम के कब्जे से ( एक अदद तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर )

2. अभियुक्त अशरफ खान उर्फ सेट्टी के कब्जे से ( एक अदद तमंचा 32 बोर व 02 अदद जिंदा कार 0 32 बोर )

3. अभियुक्त शादाब खान के कब्जे से ( एक अदद तमंचा 12 बोर बाई जेब से 02 अदद कारतूस जिदा 12 बोर )

4. अभियुक्त अनीश खान के कब्जे से ( एक अदद चाकू नाजायज लोहे का )

एसओजी / सर्विलांस टीम:-

1. हे 0 का 0 अब्दुल जब्बार सर्विलांस टीम।
2. हे 0 का 0 खैरूल बसर एसओजी उन्नाव।

3. हे 0 का 0 रोहित शर्मा एसओजी उन्नाव।
4. हे 0 का 0 शमीम खान एसओजी उन्नाव।
5. का 0 आशिष मिश्रा एसओजी उन्नाव।
6. का 0 राधेश्याम सर्विलास टीम उन्नाव।

7. का 0 सुनील कुमार एसओजी उन्नाव।
8. का 0 रवि कुमार एसओजी उन्नाव।

नोट –

उपरोक्त सभी अभियुक्त गणो के विरूद्ध 20-20 हजार रुपये का ईनाम पुलिस अधिक्षक उन्नाव द्वारा पूर्व मे ही घोषित किया गया है ।

पुलिस टीम:-

1. उ 0 नि 0 गौरव कुमार थानाध्यक्ष दही उन्नाव। एसओजी ।

सर्विलास प्रभारी:-

2. उ 0 नि 0 संदीप कुमार मिश्रा थाना दही उन्नाव।
3. उ 0 नि 0 पवन कुमार पाठक थाना दही उन्नाव।
4. हे 0 का रामदेव प्रजापति थाना दही उन्नाव।
5. का 0 नरेन्द्र कुमार थाना दही उन्नाव
6. का 0 कुन्दन यादव थाना दही उन्नाव।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!