Advertisement
इटावा

प्रेमिका की गला दबाकर हत्या करने वाले हत्यारोपी प्रेमी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अपराध एवं आपराधिक घटनाओं की रोकथाम हेतु पुलिस चला रही अभियान

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

जनपद इटावा थाना कोतवाली पर दिनांक 17.08.2021 को संजय कुमार पुत्र मैकूलाल निवासी बैरुन कटरा साहब खाँ थाना कोतवाली द्वारा बताया कि उसकी बहन लक्ष्मी सभासद दिलीप दुबे के घर काम करने जाती थी । आज उसके द्वारा सभासद के घर पर फॉसी लगाकर आत्महत्या कर ली है । इस सूचना पर तत्काल उच्चाधिकारियों व थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मौके पर पहुच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया । पोस्टमार्टम व चिकित्सकों की रिपोर्ट के आधार पर मृतका लक्ष्मी की गला दबाकर हत्या होना पाया गया । जिस आधार पर थाना कोतवाली पर मृतका के भाई की तहरीरी सूचना के आधार पर मु 0 अ 0 स 0 356/21 धारा 302,406,504,506 भादवि व 3 ( 2 ) v , 3 ( 2 ) ( va ) एससी / एसटी अभियोग पंजीकृत किया गया एवं प्रकरण की जॉच स्वयं क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा की जा रही थी । गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरण पुलिस टीम द्वारा की गयी जॉच में संकलित साक्ष्यों के आधार पर यह तथ्य प्रकाश में आये थे कि दिलीप दुबे के घर मृतका लक्ष्मी घर का काम करने आती थी व सूरज सिंह नाम का अध्यापक दिलीप दुबे के बच्चों को ट्यूशन देने के लिए उनके घर आता था । इसी दौरान दोनो एक – दुसरे के संपर्क में आ गये थे तथा लक्ष्मी की उसके परिवारीजनो द्वारा उसकी शादी तय कर दी गयी थी तथा किन्ही कारणवश उसका रिश्ता टूट गया था । जिस कारण घर पर विवाद पर चल रहा था दिनांक 17.08.2021 की शाम 05:30 बजे ट्यूशन टीचर बच्चों को घर में पढ़ा रहा था दिलीप दुबे व उनकी पत्नी किसी काम से घर से बाहर चले गये थे । इसी दौरान लक्ष्मी सभासद के घर काम करने आयी इसके उपरान्त लक्ष्मी द्वारा ट्यूशन टीचर को इशारा करके कमरे में बुलाया गया तथा सूरज से अपनी शादी टूटने एवं घर पर हो रहे विवाद के संबंध में बताया । लक्ष्मी द्वारा ट्यूशिन टीचर से शादी करने या भाग चलने की बात कही गयी थी ट्यूशन टीचर द्वारा भागने / शादी करने से मना कर दिया गया । जिसको लेकर दोनो में काफी विवाद हुया । विवाद के दौरान लक्ष्मी के द्वारा सूरज के साथ हाथापाई कर दी जिससे गुस्से में आकर सूरज ने लक्ष्मी का गला दबाकर हत्या कर दी । सूरज द्वारा लक्ष्मी को उसके दुपट्टे से बाँधकर किवाड के कुंदे से लटा दिया था । आज दिनांक 20.08.2021 को थाना कोतवाली पुलिस द्वारा अभियुक्त सूरज कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है ।

गिरफ्तार अभियुक्त:-
1. सूरज सिहं पुत्र रमेश चन्द्र जाटव निवासी वैरुन टोला कटरा साहब खाँ थाना कोतवाली।

पंजीकृत अभियोग:-
1. मु 0 अ 0 स 0 356/21 धारा 302,406,504,506 भादवि व 3 ( 2 ) v , 3 ( 2 ) ( va ) एससी / एसटी थाना कोतवाली।

पुलिस टीम:-
निरीक्षक जितेन्द्र प्रताप सिहं थाना प्रभारी कोतवाली मय टीम ।

विज्ञापन

विज्ञापन 2

विज्ञापन 3

विज्ञापन 4

विज्ञापन 5
advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!