google.com, pub-9350857596296458, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Advertisement
बाराबंकी

स्वाट/सर्विलास व थाना कोतवाली नगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा धोखाधड़ी कर रुपये ठगने वाले 06 शातिर अन्तर्राज्यीय अभियुक्तो/टप्पेबाजो को किया गया गिरफ्तार,

कब्जे से शत प्रतिशत बरामदगी (06 लाख 5 हजार 660 रूपये नकद), 01 किलो 420 ग्राम अवेध स्मेक (अन्तर्राष्ट्रीय कीमत करीब 1.5 करोड़ रूपये), एक जोड़ी टप्स व अन्य दस्तावेज बरामद-

रिपोर्ट:-शमीम 

दिनांक 07.10.2024 को वादी मो० अनीस पुत्र स्व मो० इदरीश निवासी आवास विकास कालोनी थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी द्वारा थाना कोतवाली नगर पर तहरीर दी गयी कि दिनांक 07.10.2024 को समय लगभग 10.45 बजे वादी की माता किश्मतुल मोहल्ले में आटा लेने गयी थी रास्ते में दो व्यक्तियों द्वारा किश्मतुल को बहला-फुसला कर उनके जेवर (सोने के टप्स) उतरवाकर टप्पेबाजी की गयी। उक्त तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मु०अ०सं० 891/24 धारा 316(2)/318(4) बी०एन०एस पंजीकृत किया गया। तथा दिनांक 07.10.2024 को वादी पवन चौधरी पुत्र राकेश कुमार निवासी सी/369 सिविल लाइन्स मालगोदाम रोड, बाल्मीकि नगर थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी द्वारा थाना कोतवाली नगर पर तहरीर दी गयी कि दिनांत 07.10.2024 को लगभग 06 लाख रूपये लेकर होलसेल मार्केट के लिये निकला था कि तभी पटेल तिराहे के पास वादी की कार का टायर पंचर बताकर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा टप्पेबाजी कर गाड़ी से 6 लाख रुपये से भरा बैग निकाल लिया गया। उक्त तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 892/24 धारा 316 (2)/318(4)/303(2)/61 बीएनएस पंजीकृत किया गया।

पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री दिनेश कुमार सिंह द्वारा उक्त घटना से सम्बन्धित समस्त पहलुओं की जांच कर घटना का अनावरण एवं संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक, उत्तरी श्री चिरंजीव नाथ सिन्हा के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर श्री सुमित त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन किया गया तथा आवश्यक निर्देश दिए गये। इसी क्रम में आज दिनांक 08.10.2024 को स्वाट सर्विलांस व थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेंस एवं डिजिटल डेटा की मदद से घटना का सफल अनावरण करते हुए प्रकाश में आये 06 अभियुक्तों/ टप्पेबाजों ।. शक्तिवेल पुत्र गोविन्दा नायडू निवासी 157, कक्कन कालोनी, श्रीरूवेरूम्बुर गिरुचिरापल्ली राज्य तमिलनाडु, 2. रिशन पुत्र अरुमुगम निवासी 156, कक्कन कालोनी, श्रीरूवेरूम्बुर गिरुचिरापल्ली राज्य तमिलनाडु, 3. वेंकटेश पुत्र सुब्रमनी निवासी 26 सेल्वापुरम फस्ट स्ट्रीट श्रीरूवेरूम्बुर राज्य तमिलनाडु, 3. चन्द पुत्र आर० मुगम उर्फ अरुमुगम निवासी 165, कक्कन कालोनी, श्रीरूवेरूम्बुर गिरुचिरापल्ली राज्य तमिलनाडु (रिशन का भाई), 5. गणेश कोडप्पा नायडू पुत्र कोडप्पा नायडू निवासी वाकीपाडा पोस्ट नवापुर थाना नवापुर जनपद नन्दुलबाग राज्य महाराष्ट्र, 6. सन्तोषी पत्नी मारान्ना निवासी वाकीपाडा थाना नवापुर जनपद नन्दुलबाग राज्य महाराष्ट्र (गणेश की सगी भांजी) को माल गोदाम रोड से गिरफ्तार किया गया एवं अभियुक्तगण के कब्जे से 06 लाख 5 हजार 460 रूपये नकद, 01 एक जोड़ी टप्स पीली व 01 किलो 420 ग्राम अवेध स्मेक (अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 1.5 करोड़ रुपये) व अन्य दस्तावेज बरामद किये गये। अवेध स्मेक की बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर मु०अ०स० 893/2024 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया। उक्त दोनो घटनाओ का खुलासा करते हुए पुलिस द्वारा कुल 06 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया तथा दोनो मुकदमे से सम्बन्धित शत-प्रतिशत बरामदगी की गयी। अभियुक्तगण का एक गैंग है जो योजनाबद्ध तरीके से षड्यंत्र के तहत राह चलते लोगों के साथ धोखाधड़ी टप्पेबाजी की घटना कारित कर रुपये, जेवरात चोरी कर लेते हैं तथा मादक पदार्थों की तस्करी भी करते हैं। अभियुक्तगण द्वारा प्रदेश के विभिन्न जनपदों में घटनाएं कारित की गई हैं। प्रकाश में आया है कि अभियुक्तगण के गैंग द्वारा भारत के विभिन्न प्रांतो में टप्पेबाजी की घटनाएं कारित की गई हैं। जिस सम्बन्ध में अन्य प्रांतों की पुलिस से सम्पर्क कर इनके आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

विज्ञापन

advertisement

Related Articles

Back to top button