google.com, pub-9350857596296458, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Advertisement
अब तकअभी तकबाराबंकी

राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के निर्देश पर किसान विरोधी बिल के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर सायकिल यात्रा का किया गया आयोजन

रिपोर्टर उस्मान

सूरतगंज बाराबंकी।आज दिनांक 07 दिसंबर 2020 को जनपद बाराबंकी के रामनगर विधान सभा क्षेत्र के सूरतगंज ब्लाक में आज राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के निर्देश पर किसान विरोधी बिल के खिलाफ आज धरना प्रदर्शन कर सायकिल यात्रा का आयोजन किया गया है।इस मौके पर श्री अरविंद गोप जी ने कहा कि किसानों कि आवाज को दबाने का काम जो डबल इंजन की सरकार कर रही है उसे बर्दास्त नही किया जाएगा।किसानों का संघर्ष रोड से लेकर संसद तक समाजवादी पार्टी लड़ेगी।
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के कन्नौज यात्रा जाने से सरकार रोकने और सपा नेताओं को गिरफ्तारी करना लोकतंत्र की हत्या है जिसे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता बर्दास्त नही करेंगे।उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में विरोध करने का हक सबको है और यह जुल्मी जालिम सरकार लोगों की आवाज को पुलिस के द्वारा दबाया जा रहा है।इसका हम पुरजोर विरोध करते हैं।जब किसान सड़क पर आता है तो अच्छे अच्छे तानाशाहों को गद्दी छोड़ कर भागना पड़ता है।जब तक किसान विरोधी बिल यापस नहीं होता है समाजवादी पार्टी का विरोध जारी रहेगा।
इस मौके पर मौजूद लोगों में पूर्व विधायक राम गोपाल रावत,अजय वर्मा बबलू,अतीक चौधरी,हशमत अली गुड्डू, यशवन्त यादव,पप्पू सिंह बनर्की, पारस चौहान, रिजवान अहमद, ग्यास प्रधान,कल्लू कुरैशी, सुफियान सिद्दीकी सहजाद सिद्दीकी सिब्बू सिद्दीकी उस्मान सिद्दीकी अकरमुद्दीन फैजान सद्दाम साहिल आदि सैकड़ों लोग सम्मिलित हुए।

advertisement

Related Articles

Back to top button