अब तकअभी तकउत्तर प्रदेशबाराबंकी
Trending
90 लाख रूपये की धनराशि से निर्मित 15 मार्गों का शिलान्यास /उद्घाटन किया ।

रिपोर्ट:-सौम्य वर्मा
जनपद बाराबंकी विधानसभा जैदपुर के विकास खण्ड सिद्धौर में लोकप्रिय सांसद उपेन्द्र सिंह रावत जी की धर्मपत्नी उर्मिला सिंह रावत ने ब्लाक सिद्धौर के ग्रामों में मनरेगा योजना अंतर्गत लगभग 90 लाख रूपये की धनराशि से निर्मित 15 मार्गों का शिलान्यास /उद्घाटन किया । तथा मनरेगा कन्वर्जेस योजना से निर्मित शेषपुर हकीम व रसूलपुर आगनबाडी तथा केन्द्रीय वित्त/ पंचम राज्य वित्त आयोग से निर्मित खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय , प्रेरणा कैंटीन, अभिलेखागार, सार्वजानिक शौचालय का भी उद्घाटन किया ।
इस मौके पर ब्लाक प्रमुख सिद्धौर आरती रावत,मंडल अध्यक्ष सिद्धौर प्रवीण सिंह, राम कुमार मिश्रा, मण्डल अध्यक्ष कोठी कौशलेन्द्र शुक्ला, धनसुख भुन्ड़ेरी, अरविन्द सिंह , पवन मिश्रा खंड विकास अधिकारी यशोवर्धन सिंह,