90 किलो ग्राम गोमांस व गोवध करने के उपकरणों के साथ 05 अभियुक्त गिरफ्तार।

रिपोर्ट :- शिवा वर्मा/यूपी ब्रेकिंग न्यूज़
अमेठी। थाना जगदीशपुर पुलिस ने दिनांक 06.05.2023 को उपनिरीक्षक जगदीश चन्द्रा मय हमराही देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर 05 अभियुक्तों को दौलतपुर लोनहट के पास लोहारन की बगिया से गोमाश को काटकर पॉलीथीन में भरते हुए गोवध करने के उपकरणों के साथ समय करीब 04:30am बजे गिरफ्तार किया गया। मौके से 90 किग्रा0 गोमांश व गोवंश के अवशेष बरामद हुए। घटनास्थल से अभियुक्त अकबाल पुत्र मो0 मासूक की मोटर साइकिल बजाज प्लेटिना संख्या यूपी 41 डब्ल्यू 1925 बरामद हुई, जिसके कागज मांगने पर दिखा न सका था। जगदीशपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता :-
1. उस्मान पुत्र नूर मोहम्मद निवासी ग्राम पूरे सामिद अली मजरे दौलतपुर लोनहट थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी उम्र करीब 48 वर्ष ।
2. सरवर पुत्र बहाजुल निवासी ग्राम निहालपुर थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी उम्र करीब 25 वर्ष।
3. अकबाल पुत्र मो0 मासूक निवासी ग्राम कचनांव थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी उम्र करीब 32 वर्ष ।
4. नदीम पुत्र शमी निवासी ग्राम मकदूमपुर थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी उम्र करीब 42 वर्ष।
5. गुलाम हजरत पुत्र गुलफाम अली निवासी ग्राम मऊ मजरे मऊ अतवारा थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी उम्र करीब 32 वर्ष ।
बरामदगी :-
90 किग्रा0 गोमांस, 1 चापड़, 2 चाकू,1 तराजू , 1 किलो ग्राम का बाट, लकड़ी का ठीहा व प्लास्टिक की पन्नी ।
मोटर साइकिल बजाज प्लेटिना संख्या यूपी 41 डब्ल्यू 1925 (धारा 207 एमवी एक्ट) ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
1. उपनिरीक्षक जगदीश चन्द्रा थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी।
2. उपनिरीक्षक महेन्द्र सिंह थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी।
3. हेड कांस्टेबल मो0 जावेद थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी।
4. हेड कांस्टेबल सुरेश मिश्रा थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी।
5. हेड कांस्टेबल वीरेन्द्र सिंह थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी।
7. कांस्टेबल शनि थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी।
8. कांस्टेबल हरवेन्द्र सिंह थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी।
9. कांस्टेबल प्रवीण कुमार थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी।
10. कांस्टेबल प्रदीप पाठक थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी।