Advertisement
बाराबंकी

60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को कोरोना के बचाव के लिए लगाए गए टीके

रिपोर्ट अनिल कुमार सोनी

बड्डूपुर(बाराबंकी) विकास खंड निदूरा क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर सोमवार को 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को कोरोना के बचाव के लिए टीके लगाए गए। इस टीकाकरण में बुजुर्गों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। सुबह से ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लंबी कतारें देखी गई। जिसका नतीजा यह रहा कि लक्ष्य से अधिक लोगों को कोराना के टीके लगाए गए। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड्डूपुर में डॉ यू एन मिश्रा के नेतृत्व में एएनएम अनीता मौर्य, निशा देवी ने जहां 90 लोगों को तो वहीं खिझना में ए एन एम राजकुमारी व सीमा ने 115 लोगों को टीके लगाए गए। सीएचसी अधीक्षक डाक्टर आर पी वर्मा ने तीनों जगहों पर जाकर टीकाकरण देखा उन्होंने बताया कि अभी भी शारीरिक दूरी और मास्क की जरूरत है लोग जितनी सावधानी बरतेंगे, इस महामारी से लड़ने में उतनी सहायता मिलेगी।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!