अयोध्याउत्तर प्रदेशबाराबंकी
50 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार

50 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार
रिपोर्ट -बृजेश कुमार
रामनगर, बाराबंकी – जनपद में संदिग्ध व्यक्तियों/ वांछित अभियुक्तों/ वारंटीओं की गिरफ्तारी हेतु चलाए गए अभियान के क्रम में रामनगर पुलिस टीम द्वारा 9/12 /2021 को 50 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ तीन अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार। 1. संदीप कुमार अवस्थी पुत्र शिवशरण निवासी धमेडी थाना रामनगर जनपद बाराबंकी 2. रामचंद्र पुत्र कतवारु निवासी रतनपुर थाना रामनगर जनपद बाराबंकी 3. रावता पुत्र संभारी निवासी बसंतपुर थाना रामनगर जनपद बाराबंकी को दिनांक 8/09.12.2021को गिरफ्तार किया। अभियुक्त गढ़ के कब्जे से कॉल 50 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई अभियुक्त गढ़ के विरुद्ध थाना रामनगर पर मु0अ0सं0 479,480,483/2021धारा60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी