Advertisement
बाराबंकी

45 से अधिक उम्र वालों के कोविड-19 टीकाकरण की व्यवस्था बदली

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

बाराबंकी।कोविड-19 वैक्सीन का पहला टीका लगवाने के लिए 45 साल से अधिक आयु के लोगों का अब टीकाकरण केंद्रों पर पंजीकरण नहीं होगा उन्हें पहले से पंजीकरण कराकर ही टीकाकरण केंद्र पर जाना होगा यह नई व्यवस्था सोमवार से लागू हो जाएगी , जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ राजीव सिंह ने बताया कि इस बारे में अपर मुख्य सचिव द्वारा सभी जिलों के डीएम व सीएमओ को पत्र द्वारा अवगत करा दिया गया है , इसके तहत ऑनलाइन पंजीकरण कराने पर चार अंको का एक सिक्योरिटी कोड आएगा इस कोड के बिना टीका केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया की जिन व्यक्तियों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगनी है वह पूर्व की भांति ही लगती रहेगी जिलाधिकारी महोदय व मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को टीकाकरण कराने की अपील भी की गई.

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!