40 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
40 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

40 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
रिपोर्ट -बृजेश कुमार फतेहपुर बाराबंकी
फतेहपुर, बाराबंकी- जनपद में संदिग्ध व्यक्तियों/ वांछित अभियुक्तों/ वारंटी ओं की गिरफ्तारी हेतु चलाए गये अभियान के क्रम में बाराबंकी पुलिस द्वारा दिनांक 15/16/12/ 2021 को दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से 40 लीटर अवैध कच्ची शराब की गई बरामद। थाना बड्डूपुर प्रभारी गजेंद्र प्रताप सिंह का यह कार्य सराहनीय है। थाना बड्डूपुर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त गण 1. श्री केशन पुत्र भगवान दीन निवासी गुलराही मजरे कतुरी खुर्द थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी 2.संदीप पुत्र मायाराम निवासी लक्ष्मणपुर मजरे ओझियापुर थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी को दिनांक 15/12/ 2021 को गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त गण के कब्जे से कुल 40 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई। अभियुक्त के विरुद्ध थाना बड्डूपुर पर मु0अ0सं0 248-249/2021धारा 60(1) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई।