बाराबंकी
परमिट की आड़ में धड़ल्ले से चल रहा है प्रतिबंधित पेड़ों पर आरा

रिपोर्ट:- शमीम
रामनगर बाराबंकी । उत्तर प्रदेश के मुखिया माननीय योगी आदित्यनाथ जी जहां पर्यावरण का कितना बढ़ावा दे रहे हैं और बहुत सारी जगह पर कई मंत्री व नेता वृक्षारोपण कर रहे हैं और कई समाजसेवी वृक्षारोपण करने में लगे हैं वहीं कुछ बेखौफ वन माफिया धड़ल्ले से प्रतिबंधित पेड़ों पर आर चला रहे हैं और पर्यावरण को नष्ट कर रहे हैं ऐसा ही एक मामला फतेहपुर रेंज के ब्लॉक सूरतगंज अंतर्गत ग्राम जगजीवनापुर में हुआ है यहां पर लगे बहुत भारी भरकम चार पांच प्रतिबंधित आम के पेड़ों पर इन वन माफिया ने आरा चला दिया है जब इस प्रकरण में डिप्टी रेंजर फतेहपुर से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि उन पेड़ों का परमिट है जबकि परमिट किसान के नाम पर बनता है और मिली भगत करके वन माफिया पेड़ों को काटते हैं