304 भादवि के मुकदमें से संबंधित एक नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

रिपोर्ट-समित अवस्थी मंडल संपादक अयोध्या/देवी पाटन
मोतीपुर, जनपद बहराइच- पुलिस अधीक्षक बहराइच द्वारा अपराध एंव अपराधियो के विरुद्ध कार्यवाही एवं रोकथाम जुर्म जरायम के संबंध में दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डाँ0 पवित्र मोहन त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी मिहींपुरवा राहुल पाण्डेय के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम जुर्म जरायम को रोकने हेतु मुझ प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक के कुशल नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक 27.10.2023 को 304 भादवि के अभियोग से संबंधित वांछित अभियुक्त विरेन्द्र पुत्र होली निवासी मेढ़किया पौण्डा थाना मोतीपुर जनपद बहराइच को थाना क्षेत्र अन्तर्गत मेढ़किया से बलईगाव जाने वाली सड़क के किनारे से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया, तथा अभियुक्त के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल एक अदद सागौन का डण्डा बरामद किया गया ।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 25.10.2023 को अभियुक्त विरेन्द्र पुत्र होली निवासी मेढ़किया पौण्डा थाना मोतीपुर जनपद बहराइच द्वारा अपनी मां कुन्नी देवी उम्र 52 वर्ष को पारिवारिक विवाद को लेकर डण्डा से मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया गया था जिससे इलाज के दौरान कुन्नी देवी की मृत्यु हो गयी थी । जिस पर मृतका के पुत्र हीरालाल पुत्र होली द्वारा थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 599/23 धारा 304 भादवि पंजीकृत कराया गया था