30 ली0 अवैध कच्ची शराब के साथ अभियुक्ता गिरफ्तार शराब बनाने के उपकरण बरामद व 02 कुंटल लहन नष्ट

रिपोर्ट-सौम्य वर्मा
थाना बिहार, जनपद उन्नाव। पुलिस द्वारा एक अभियुक्ता को 30 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद कर गिरफ्तार किया गया तथा 02 कंतल लहन नष्ट किया गया। संक्षिप्त विवरण – दिनांक 08.12.2021 को थाना बिहार पुलिस मय आबकारी टीम द्वारा ग्राम रावतपुर से अभियुक्ता को उसके घर के बाहर से 01 भट्ठी, 02 पतीले, 01 रबड़ का पाइप व 02 प्लास्टिक के डिब्बों में कुल 30 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया व मौके से करीब 02 कुंतल लहन नष्ट किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अभियुक्ता के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-367/2021 धारा 60(02) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी। गिरफ्तार अभियुक्तश्रीमती रेखा देवी पत्नी ईश्वर चन्द्र उम्र करीब 45 वर्ष निवासी ग्राम रावतपुर थाना बिहार जनपद उन्नाव।
बरामदगी का विवरण:-
01 भट्ठी, 02 पतीले, 01 रबड़ का पाइप व 02 प्लास्टिक के डिब्बों में कुल 30 लीटर अवैध कच्ची शराब
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1.उ0नि0 राजाराम तिवारी
2.कां0 धर्मराज सरोज
3.कां0 कुशलपाल सिंह
4.म0का0 राधा सिंह
आबकारी टीम:-
1.निरीक्षक प्रदीप कुमार मौर्य
2.का0अशोक कुमार