3 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।[सिद्धार्थनगर]

3- नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार ।
रिपोर्ट – शिवा वर्मा संपादक
जनपद सिद्धार्थनगर पुलिस अधीक्षक राम अभिलाष त्रिपाठी के आदेश के क्रम में सुरेश चन्द रावत अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण व रमेश चन्द्र पाण्डेय क्षेत्राधिकारी इटवा के मार्ग दर्शन में अजय कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक मिश्रौलिया के नेतृत्व में उ 0 नि 0 हरिराम भारती द्वारा दिनांक 31.05.21 को ग्राम रामनगर में मारपीट करने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु 0 अ 0 सं 0 64/21 धारा 323,504,506,308 आईपीसी व 3 महामारी अधिनियम के वांछित अभियुक्त:- 1- जुम्मन पुत्र बहाऊ 2 – कलीम उर्फ पिच्चड पुत्र चिन्ना 3 – सलीम पुत्र चिन्ना निवासी टेउवां ग्रान्ट टोला डोकम थाना मिश्रौलिया जनपद सिद्धार्थनगर को बढ़या तिराहे से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण:-
1- जुम्मन पुत्र बहाऊ थाना मिश्रौलिया
2 – कलीम उर्फ पिच्चड पुत्र चिन्ना जनपद सिदार्थनगर
3 – सलीम पुत्र चिन्ना
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
1- उ 0 नि 0 हरिराम भारती थाना मिश्रौलिया जनपद सिद्धार्थनगर ।
2 – हे 0 का 0 रवींद्र गौतम थाना मिश्रौलिया जनपद सिद्धार्थनगर ।
3 – हे 0 का 0 सुरेश यादव थाना मिश्रौलिया जनपद सिद्धार्थनगर ।
4- का0 हरकेश पासवान थाना मिश्रौलिया जनपद सिद्धार्थनगर ।