
रिपोर्ट :- शिवा वर्मा/यूपी ब्रेकिंग न्यूज
आईआईसीए ने नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के सरकारी अधिकारियों के लिए नेतृत्व कौशल पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया।
कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय के अंतर्गत स्वायत्त संस्था इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ कॉरपोरेट ऑफिसर्स (आईआईसीए) ने अपने स्कूल ऑफ बिजनेस इन्वायरनमेंट के माध्यम से भारत सरकार के नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के वरिष्ठ अधिकारियों के लिए आज (25 मई, 2023 से 27 मई 2023) से प्रारंभ होने वाले तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम मानव व्यवहार अनुभूति के महत्वपूर्ण पहलुओं को कवर करते हुए पेशेवर कौशल विकास के माध्यम से उत्कृष्टता तथा नेतृत्व विकसित करने पर लक्षित है। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र को आईआईसीए के महानिदेशक और सीईओ श्री प्रवीण कुमार तथा डीजीसीए के संयुक्त महानिदेशक श्री मनीष कुमार ने संबोधित किया, जिसमें सरकारी अधिकारियों तथा कॉरपोरेट पेशेवरों के लिए नेतृत्व प्रशिक्षण कार्यक्रम की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला गया। तीन दिवसीय कार्यक्रम के लिए लचीलापन, भावात्मक इंटेलिजेंस और संवेदना को एकीकृत करने पर फोकस किया गया।
प्रख्यात विषयवस्तु विशेषज्ञ प्रत्येक दिन के सत्र के लिए स्थिरता और उत्तरदायी गवर्नेंस की दिशा में नेतृत्व को एकबद्ध करने में लगे हुए हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम के पहले दिन श्री सुनील केसवानी ने बेहतर से सर्वश्रेष्ठ तक पहुंचने के लिए आजीवन सीखने के प्रमुख पहलुओं पर बल दिया। कार्यक्रम के अगले दो दिनों में सुश्री दीपा भाटिया, सुश्री नील सोढ़ी, सुश्री अंशु आनंद और डॉ. जयदीप सिंह द्वारा प्रभावी संचार, सहयोग से काम करने, प्रभावी टीम निर्माण तथा तनाव प्रबंधन के महत्व पर विचार किया जाएगा।
डीजीसीए के प्रशिक्षण निदेशक डॉ. आर.पी. कश्यप और स्कूल ऑफ बिजनेस इन्वायरनमेंट की एसोसिएट प्रोफेसर और प्रमुख डॉ. गरिमा दाधीच ने इस बात पर प्रकाश डाला की डीजीसीए के वरिष्ठ और उत्तरदायी अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम द्वारा प्रतिभागियों के लिए राष्ट्र निर्माण की दिशा में अधिक नेतृत्व तैयार करने और बनाए रखने के लिए उत्प्रेरक के रूप में कार्य करने की आशा है।