Advertisement
लखीमपुर खीरी

24 घण्टे के अन्दर हत्या का सफल अनावरण भाई ही निकला भाई का हत्यारा

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

थाना मैगलगंज पर रामविजय पुत्र गजराज निवासी अलीनगर थाना मैगलगंज जनपद खीरी ने सूचना दी कि उनके पुत्र सौरभ का शव घर के अन्दर संदिग्ध हालत में मिला है । सूचना पर तत्समय पुलिस द्वारा शव को नियमानुसार पोस्टमार्टम परीक्षण हेतु भेजा गया । पोस्टमार्टम परीक्षण रिपोर्ट में मृत्यु का कारण “ strangulation ” आया । रामविजय द्वारा अपने गांव के ही दीनदयाल , अरविन्द , रिन्कू एवं सौमवारी पर अपने पुत्र सौरभ की हत्या का संदेह जताया गया था , जिसके आधार पर थाना मैगलगंज पर मु 0 अ 0 सं 0 315/21 धारा 302 पंजीकृत किया गया । विवेचना के क्रम में दीनदयाल , अरविन्द , रिंकू व सौमवारी की घटना में संलिप्तता गलत पाई गई । सुरागरसी / पतारसी , ह्यूमन इंटेलिजेन्स एवं मोबाइल सर्विलांस के आधार पर मृतक सौरभ उपरोक्त के भाई शिवकुमार की घटना में संलिप्तता प्रकाश में आई । पुलिस द्वारा शिवकुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसके द्वारा जुर्म इकबाल करते हुए बताया गया कि उन दोनों के बीच बैग में कपड़े रखने को लेकर विवाद हो गया जिसमें शिवकुमार ने केबिल से सौरभ का गला घोंट दिया जिससे उसकी मृत्यु हो गई । घटना के समय केवल दोनों भाई ही घर पर थे इसलिए शिवकुमार द्वारा अपना अपराध छिपाने की मंशा से अपने पिता के माध्यम से मनगढंत कहानी बनाकर गांव के ही चार व्यक्तियों हत्या का आरोप लगाया गया । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम 1. निरी 0 चन्द्रकान्त सिंह ( प्र 0 नि 0 थाना मैगलगंज ) 2. निरी 0 हनुमान प्रसाद ( थाना मैगलगंज ) 3. उ 0 नि 0 नवीन द्विवेदी ( प्र ० चौ 0 फत्तेपुर ) 4. का 0 नीरज यादव 5. का 0 अभिषेक कुमार

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!