प्रेमिका की मौत, प्रेमी लापता।

प्रेमिका की मौत, प्रेमी लापता।
रिपोर्ट :-सर्वेश कुमार जिला संवाददाता
यूपी के सीतापुर में एक ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। जिसमें प्रेमिका का शव घर के अंदर दुपट्टे से लटकता हुआ मिला ।जबकि उसका प्रेमी लापता है प्रेमी युवक के परिजनों ने युवक की हत्या कर शव नहर में फेंके जाने का आरोप लगा रहे हैं ।वही पुलिस अधिकारी ऑनर किलिंग की बात से इनकार करते हुए आत्महत्या की बात कह रहे हैं।मामला दो समुदायों का होने के चलते इलाके मे तनाव की स्थिति बनी हुई है। मौके पर पुलिस बल तैनात है यह पूरा मामला महमूदाबाद कोतवाली का है।
बताया जाता है कि महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के मुस्तफाबाद निवासी शाबरीन का गांव के ही युवक रंजीत मौर्य से काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बीती रात रंजीत अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर जा पहुंचा। दोनों घर के अंदर एक साथ थे तभी युवती के पिता फैय्याज की नींद खुल गई और उन्हें बेटी के साथ किसी अन्य के होने का अहसास हो गया। फैय्याज ने अपने लड़कों व परिजनों को जगाकर रंजीत को पकड़ने का प्रयास किया तो वह भाग निकला, जिसपर उसका पीछा करते हुये फैय्याज आदि भी भागते हुए गए। इसके बाद घर के अंदर कमरे में दुपट्टे के सहारे शाबरीन का शव संदिग्ध परिस्थितियों में लटकता मिला।घटना की जानकारी होते ही गांव में सनसनी फैल गई।सूचना मिलते ही प्रेमी युवक रंजित के परिवार वाले भी मौके पहुंच गए। वहीं रंजीत के परिजनों का आरोप है कि भागने के दौरान प्रेमिका के परिवार वालों ने उसका पीछा किया और हत्या कर शव को कहीं छिपा दिया है।