
रिपोर्ट-सौम्य वर्मा
थाना सासनी पुलिस द्वारा सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है । जिसके कब्जे से चोरी की एक मोटर साइकिल अपाचे ( सफेद कलर ) नं ० DL85ND5818 बरामद हुई है । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सासनी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्त:-
1. दीपेश पुत्र धर्मवीर सिंह निवासी ग्राम छौडा थाना सासनी जनपद हाथरस । बरामदगी का विवरण 1. एक मोटरसाइकिल अपाचे ( सफेद कलर ) नं 0 DL85ND5818
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री गिरीश चन्द्र गौतम थाना सासनी जनपद हाथरस ।
2. उ 0 नि 0 श्री विपिन यादव चौकी प्रभारी कस्बा थाना सासनी जनपद हाथरस ।
3. है 0 का 0 326 अखलेश थाना सासनी जनपद हाथरस ।
4. का 0 287 हिमान्शू कुमार थाना सासनी जनपद हाथरस ।