
आज छात्र प्रतिभा सम्मान व अलंकरण समारोह अन्नपूर्णा सेवा संस्थान का किया गया आयोजन।
रिपोर्ट—सर्वेश कुमार जिला संवाददाता
शिव म्यूजिक डांस इंस्टिट्यूट महमूदाबाद ने अपने सफलतम 3 वर्ष पूर्ण किए। इस अवसर पर छात्र प्रतिभा सम्मान व अलंकरण समारोह का आयोजन अन्नपूर्णा सेवा संस्थान सीतापुर व शिव म्युजिक डाँस इंस्टीट्युट के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया। आपको हम बताते चलें कि शिव म्यूजिक डांस इंस्टीट्यूट महमूदाबाद की डायरेक्टर लेखा गुप्ता के संयोजन में हुए इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सत्यनारायण पोरवाल ने की। तथा संचालन अभय श्रीवास्तव ने किया। अन्नपूर्णा सेवा संस्थान अध्यक्ष नवीन द्विवेदी मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। तथा हरीश गौड़ व यासीन इब्ने उमर के साथ-साथ अन्नपूर्णा करा ओके परिवार सीतापुर की टीम के मुस्कान तिवारी, श्रद्धा श्रीवास्तव, अंबर श्रीवास्तव, आराधना सिंह, लक्ष्मण मौर्य, यशवी चौरसिया, प्रगति बाजपेई आदि ने अपनी संगीतमय प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। तथा शिव म्यूजिक डांस इंस्टिट्यूट महमूदाबाद के बच्चों ने नृत्य एवं गायन प्रस्तुत किया, जिसके लिए उन्हें अन्नपूर्णा सेवा संस्थान अध्यक्ष नवीन द्विवेदी द्वारा सम्मानित व पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर अनुज कुमार जैन,नवनीत पांडे, कृतार्थ मिश्रा, अंकुर शुक्ला, स्नेहा अग्रवाल, उत्तम गुप्ता, हरीश मिश्रा आदि उपस्थित रहे।