2022 में बनेगी सपा की पूर्ण बहुमत की सरकार- चिन्कू यादव।
डुमरियागंज क्षेत्र के रूद्रौलिया मे आयोजित चौपाल में बोले पूर्व सपा प्रत्याशी।

विजय पाल चतुर्वेदी।
सिद्धार्थनगर – मंगलवार को क्षेत्र के रूद्रौलिया गांव में चौपाल के माध्यम पूर्व सपा प्रत्याशी राम कुमार उर्फ चिन्कू यादव ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार मे जनता को ठगा गया है । 2017 में भाजपा झूठ के बल पर सत्ता में आई है लेकिन इस बार जनता ने अपना मूड बदल दिया है वह 2022 में अखिलेश यादव की सरकार बनाएगी और भाजपा की झूठी सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगी ।भाजपा सरकार के पास कोई योजना ही नहीं है जिसको जनता के बीच में जाकर बता सके। जो भी उन्होंने वादा किया था उसमें से कुछ भी नहीं पूरा कर पाऐ। उन्होंने कहा कि जनता के साथ छलावा हुआ जिसका जवाब आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकार को जरुर मिलेगा। और पूर्ण बहुमत से समाजवादी सरकार बनेगी।
इस अवसर पर तोताराम वर्मा,सत्यनारायन यादव,धीरज साहनी,बहरैची प्रसाद प्रेमी,अतीकुर्रहमान,राजेश चौधरी, रघुनंदन पान्डेय,अज्जू सिंह,अवधेश सिंह,दिलीप पाठक,विजय अग्रहरी,विजय यादव,अमरजीत चौधरी,अनिल गौतम,इरशाद शेख, दिवाकर यादव,चीकू यादव,रवि शंकर लाल श्रीवास्तव,लालचंद निषाद,विजय बहादुर,ललित यादव,मतिबुल्ला,विकास यादव, वजीर हसन बीडीसी,डब्बू ,विनोद तिवारी,आकाश शर्मा,अखिलेश यादव आदि मौजूद रहे।