2 महीने से दौड़ रहा दिव्यांग, नहीं मिली ट्राई साइकिल।

2 महीने से दौड़ रहा दिव्यांग, नहीं मिली ट्राई साइकिल।
रिपोर्ट:- सर्वेश कुमार जिला संवाददाता
उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर के महमूदाबाद क्षेत्र में रहने वाला एक दिव्यांग जो करीब 2 महीने से ट्राई साइकिल के लिए तहसीलों के चक्कर काट रहा है लेकिन अभी उसे किसी भी प्रकार से सरकारी सहायता प्राप्त नहीं हुई है आपको बता दें कि महमूदाबाद क्षेत्र के ग्राम गुलरामऊ निवासी देशराज पिछले 2 महीनों से ट्राई साइकिल के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है लेकिन उसे शासन प्रशासन की तरफ से ट्राई साइकिल नहीं मिल पाई है। उसके द्वारा महमूदाबाद तहसील में भी कई बार प्रार्थना पत्र देकर ट्राई साइकिल की मांग की गई लेकिन जब उसे वहां से कोई सहायता नहीं मिली तो उसने डीएम के पास पहुंचकर मदद की गुहार लगाई उसका कहना है कि उसे कहीं भी आने-जाने के लिए काफी दिक्कतें होती हैं। यहां तक उसे शौच जाने में भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है इसीलिए उसने सीतापुर पहुंच कर जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज को पत्र लिखकर मदद की गुहार लगाई है ।
अब देखने वाली बात तो यह है कि उसे जिलाधिकारी के पास पहुंचकर अपनी समस्याओं का प्रार्थना पत्र देकर स्वयं को संतुष्ट समझ रहा है। प्रार्थना पत्र देने के पश्चात अब कितने समय में उसके साधन की उपलब्धि हो जाएगी?