170 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 05 नफर अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट
सराहनीय कार्य जनपद अमेठी 170 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 05 नफर अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु तथा अवैध कच्ची शराब के निष्कर्षण व बिक्री के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत जनपद अमेठी पुलिस द्वारा निम्न कार्यवाही की गयी थाना मोहनगंज पुलिस द्वारा 120 लीटर शराब के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार- थाना मोहनगंज पुलिस द्वारा अभियुक्त 1. रामकिशोर पुत्र महावीर नि 0 ग्राम जोरावरगंज को 40 ली 0 अवैध कच्ची शराब के साथ 2.रामसेवक पुत्र जगरुप गौतम नि 0 ग्राम जोरावरगंज मजरे बहुआ थाना मोहनगंज को 40 ली 0 अवैध शराब के साथ 3. पवन कुमार पुत्र रामलखन नि 0 बहुआ थाना मोहनगंज को 40 ली 0 अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है । थाना बाजारशुक्ल पुलिस द्वारा 50 लीटर शराब के साथ 02 अभियुक्ता गिरफ्तार- थाना बाजारशुकुल पुलिस द्वारा अभियुक्ता रेखा पत्नी धर्मराज नि 0 नरहरगढ मठ मजरा ऊचगांव थाना बाजारशुकुल जनपद अमेठी को 20 लीटर अवैध कच्ची शराब 2. मीना पत्नी रामचन्दर नि 0 नरहरगढ मठ मजरा ऊचगांव थाना बाजारशुकुल जनपद अमेठी को 30 लीटर अवैध कच्ची शराब के साध गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है । जनपद अमेठी में चलाए जा रहे अवैध कच्ची शराब के अभियान के तहत जनपद में कुल 170 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 05 व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई ।