15,000/-रुपये के इनामियां अपराधी को किया गिरफ्तार।

रिपोर्ट :- शिवा वर्मा (संपादक)
थाना रामसनेही घाट पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित 15,000/-रुपये के इनामियां अपराधी को किया गिरफ्तार, कब्जे से एक तमंचा व जिन्दा कारतूस किया बरामद।
जनपद बाराबंकी थाना रामसनेही घाट पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 91 / 2023 धारा 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट से सम्बन्धित वांछित व 15,000/-रुपये के इनामियां अपराधी संगम लाल पुत्र बाबूलाल गुप्ता निवासी बंधुआ कला थाना बंधुआ कला जनपद सुल्तानपुर को थाना रामसनेही घाट पुलिस द्वारा दरियाबाद ओवर ब्रिज के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से एक अदद तमंचा मय एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद कर थाना रामसनेही घाट पर मुकदमा संख्या 115/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।
अभियुक्त संगम लाल के विरुद्ध जनपद बाराबंकी में कई अभियोग पंजीकृत हैं। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा 15,000/-रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। उपरोक्त मुकदमें से सम्बन्धित तीन अन्य अभियुक्तों को दिनांक 01.03.2023 को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
अभियुक्त संगम लाल का अन्तर्जनपदीय स्तर पर एक संगठित सक्रिय गिरोह है जिसका सरगना गोलू उर्फ अभय प्रताप सिंह है। अभियुक्त संगम लाल अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर भौतिक, आर्थिक व दुनियावी लाभ हेतु हाइवे पर आने जाने वाले ट्रकों से डीजल व सामान चोरी करने जैसे अपराध कारित कर धनोपार्जन किया जाता है।
पुलिस टीम :-
1. प्रभारी निरीक्षक लालचन्द सरोज थाना रामसनेही घाट, जनपद बाराबंकी।
2. उपनिरीक्षक प्रमेन्द्र प्रताप सिंह थाना रामसनेही घाट, जनपद बाराबंकी।