15 से 18 वर्ष आयु के किशोर-किशोरियों से अपील की है कि बिना किसी भय व संदेह के टीकाकरण करायें।

रिपोर्ट:-शिवा वर्मा।
बाराबंकी जिलाधिकारी डॉ आदर्श सिंह ने मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में स्थापित एकीकृत कोविड कमाण्ड सेन्टर का निरीक्षण कर यहॉ से संचालित गतिविधियों का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिलाधिकारी द्वारा सुझाव दिया गया कि क्वारनटीन के दिशा निर्देशों का भली प्रकार से पालन करें। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि ऐसे लोग जिनके द्वारा दूसरा डोज नहीं लिया गया है वो तत्काल समय अंतराल पर दूसरा डोज जरूर ले।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक व उनकी टीम की उपस्थिति में पुलिस अधीक्षक के साथ संयुक्त रूप से कोविड वैक्सीन की प्रीकॉशन डोज लेकर जनहित में कोविड से बचाव हेतु सभी हेल्थ वर्कर, फ्रंट लाइन वर्कर से ग्रसित है उनसे इस खुराक को लेने की अपील की। इसके साथ ही उन्होंने 15 से 18 वर्ष आयु के किशोर-किशोरियों से अपील की है कि बिना किसी भय व संदेह के टीकाकरण करायें।