15 ब्लाक अध्यक्ष मंत्री व जनपदीय कार्य समितियों के सदस्यों का माला पहनाकर स्वागत किया गया।

रिपोर्ट :- शिवा वर्मा/यूपी ब्रेकिंग न्यूज़
बाराबंकी। उत्तर प्रदेशीय सेवानिवृत्त प्राथमिक शिक्षक कल्याण परिषद बाराबंकी की मासिक बैठक रूप नारायन बैसवार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जॉर्ज फर्नांडिस फाउण्डेशन के अध्यक्ष प्रो के.के त्रिपाठी व मुख्य अतिथि गांधीवादी चिन्तक राजनाथ शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति रही। संगठनात्मक बैठक के बाद नव निर्वाचित ब्लाक, मंत्री, कोशाध्यक्ष को सतीश कुमार मिश्रा ने शपथ दिलायी। बैठक में रूप नारायन बैसवार को प्रान्तीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष नामित किया गया। जिसके उपलक्ष्य में मंगलवार को सभी 15 ब्लाक अध्यक्ष, मंत्री एवं जनपदीय कार्य समितियों के सदस्यों को माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर जॉर्ज फर्नांडिस फाउण्डेशन के अध्यक्ष प्रो के.के त्रिपाठी ने बताया कि जॉर्ज फर्नांडिस के जीवन चरित्र व बाराबंकी में सोशलिस्ट की जड़े 1926 से ही मजबूत है। 1926 में ही राजा हड़ाहा प्रताप बहादुर सिंह के यहां नेताजी सुभाष चन्द्र बोस, राममनोहर लोहिया, जॉर्ज फनार्डिंस के साथ जिले के तमाम समता मूलक सिद्धान्तवादी विचारकों की बैठक हुई थी। बैठक के मुख्य अतिथि गांधीवादी राजनाथ शर्मा ने अपने सम्बोधन में सभी सेवानिवृत्त शिक्षकों से आवाहन किया कि सबसे बड़े समाज सुधारक शिक्षक होते है। वह चाहे कार्यरत हों या सेवानिवृत्ति। उन्होंने कहा कि शिक्षक अपने नैतिक दायित्व का सदैव निर्वहन करते हुए चिन्तन करे एवं समाज को मानव धर्म का पाठ पढ़ायें। बैठक को चौ. वकार अहमद, देवी प्रसाद मिश्र, सतीश चन्द्र मिश्र, अम्बरीश अम्बर, गणेश प्रसाद तिवारी, देव नारायन शुक्ला, रूप नारायन बैसवार व सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव ने अपने विचार व्यक्त किए। फाउंडेशन द्वारा अन्त में 25 सेवानिवृत्त शिक्षक व शिक्षिकाओं को माला पहनाकर अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जॉर्ज फर्नाडिस फाउंडेशन से जुड़ने का आवाहन भी किया। कार्यक्रम का संचालन अम्बरीश अम्बर ने किया। वहीं सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव ने आए हुए अतिथियों को आभार जताया।