Advertisement
अब तकअभी तकसिद्धार्थनगर

छात्र कृष्णा की नही रूकेगी पढाई थानाध्यक्ष त्रिलोकपुर रणधीर मिश्रा ने कृष्णा को भेट किया साइकिल

सिद्धार्थनगर- विजय पाल चतुर्वेदी

 

पुलिस लगातार आम जनता के साथ बेहतर संबंध बनाने के लिए प्रयासरत है, ताकि आम जनता का पुलिस पर विश्वास कायम हो सके इसके चलते थाना त्रिलोकपुर में तैनात थानाध्यक्ष त्रिलोकपुर रणधीर मिश्रा शानदार पुलिसिंग की मिसाल कायम कर रहे है। गैरतलब है कि आमजनता पुलिस से न्याय और सुरक्षा के साथ ही आपात स्थितियों में मदद तो चाहती ही है। इसके साथ ही आम जनता की पुलिस से निष्पक्ष ईमानदार और मृदुभाषी होने की भी अपेक्षा रहती है। ताकि किसी भी परिस्थितियों में जनता पुलिस के पास बेखौफ होकर अपनी समस्या को लेकर जा सके। श्री रणधीर मिश्रा लगातार आम जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए इमानदारी व प्रतिबद्धता के साथ दिन रात प्रयास कर रहे हैं। चाहे सर्दी की रात हो या बरसात के मौसम चाहे जेठ की तपती दुपहरीया हो,उन सब में अपनी जान हथेली पर रखकर आम जनमानस की सुरक्षा करते हैं। इसी कडी में पुलिस अधीक्षक राम अभिलाष त्रिपाठी द्वारा दियें गयें निर्देश आमजन मानस सीनियर सिटीजन/छात्राओं/छात्रों के बीच पुलिस कर रहें हैं मित्र के रूप में की परिकल्पना के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक व पुलिस उप अधीक्षक के प्रेरणा के क्रम में छात्र कृष्णा पुत्र स्वा0 परशुराम ग्राम खखराव थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थ नगर को इनकी माता यशोदा देवी के मौजूदगी में टयूशन/शिक्षा हेतु साइकिल थाना त्रिलोकपुर पुलिस द्वारा दिया गया कुछ दिन पहले कृष्णा की साइकिल गायब हो गयी थी जिससे वस टयूशन/स्कूल नही जा पा रहा था उसकी पढाई बाधित हो रही थी क्षेत्राधिकारी एवं प्रभारी निरीक्षक रणधीर मिश्रा विगत दिन खखराव गाँव गयें थें उसी बीच छात्र ने साइकिल साइकिल गायब होने/स्कूल/टयूशन न जा पाने की समास्या बताई थी इस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकपुर रणधीर मिश्रा द्वारा छात्र कृष्णा की समास्या का समाधान करते हुए साइकिल भेट किये जिसकी प्रशंसा पूरा क्षेत्र कर रहा है

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!