पुण्यतिथि पर याद किये गये पूर्व विधायक राधेश्याम

कोटवा धाम बाराबंकी।
पिछड़ों, दलितों, शोषितों, मजदूरों के मसीहा कहे जाने वाले पूर्व विधायक दरियाबाद स्व०राधेश्याम वर्मा व पूर्व सांसद फैज़ाबाद स्व०मित्रसेन यादव को उनकी पुण्यतिथि पर सैदखानपुर चौराहे पर दादा श्यामबिहारी वर्मा के आवास पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में क्षेत्र के सैकड़ों सम्मानित लोगों ने याद किया।
कार्यक्रम का संचालन मा०प्रेम वर्मा ने किया। स्व०विधायक राधेश्याम वर्मा के बड़े भाई रामसिंह वर्मा ने दोनों नेताओं की तस्वीरों पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर व धूपबत्ती लगाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। डॉ अलीम, प्रेमनारायण मिश्रा, चौधरी सुफ़ियान, बाल गोविन्द वर्मा, के के वर्मा, निर्मल यादव आदि वक्ताओं ने अपने-अपने बिचार भी रखे।
श्रद्धांजलि अर्पित करने वाले लोगों में पूर्व प्रमुख दरियाबाद डॉ रामप्रसाद वर्मा, मा०श्रीराम,मा०रामतीरथ, अखिलेश वर्मा जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग, उमेश प्रधान गंगौली, बाल गोविंद वर्मा बीडीसी, मा०भिखारी लाल, स्व०विधायक के पुत्र दिनेश वर्मा व संतोष वर्मा, राजू वर्मा, अमित वर्मा, अतुल प्रधान प्यारेपुर, शिवनाथ वर्मा के साथ ही प्रहलाद वक़ील, डॉ राजेश वर्मा आदि सैकड़ों संभ्रांत लोग शामिल रहे। विधायक जी के सुपुत्र पूर्व प्रमुख दरियाबाद संतोष वर्मा ने समस्त लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सभी को धन्यवाद दिया।