10.54 लाख की लागत से निर्मित रैन बसेरा का सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने फीता काट कर उद्घाटन किया ।

रिपोर्ट :- शिवा वर्मा/यूपी ब्रेकिंग न्यूज़
बाराबंकी । विकास खण्ड देवां के अंतर्गत ग्राम देवकलिया में श्री स्वामी नकर सेन आश्रम पर सांसद स्थानीय विकास निधि से 10.54 लाख की लागत से निर्मित रैन बसेरा का बाराबंकी जिले के सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने फीता काट कर उद्घाटन किया । कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद श्री उपेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि श्री नकर सेन बाबा लगभग 500 वर्ष पूर्व इस स्थान पर आकर कुटिया रमाई थी तथा यहीं पर इन्होने घोर तपस्या करके सिद्धि प्राप्त की थी श्री नकर सेन बाबा के आश्रम में आकर चर्मरोग से पीड़ित व्यक्तियों को लाभ मिलता है तथा बाबा के यहाँ माथा टेकने मात्र से कई बीमारियाँ दूर होती है ।
इस अवसर पर मास्टर नागेश्वर प्रसाद, प्रबन्धक श्री स्वामी नकर सेन आश्रम अनुतेश कुमार, ब्लाक प्रमुख देवां धर्मेन्द्र यादव, वंशी लाल रावत , पुजारी पाटन दीन, डॉ राम सुरेश रावत, सकटू राम, मास्टर सुशील , BDC रंजीत , प्रधान बरुवा कमलेश सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहें ।