10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

बहराइच पुलिस 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार दिनांक- 05.06.2021 थाना कोतवाली देहात । मु 0 अ 0 सं0- 236/2021 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना कोतवाली देहात जनपद बहराइच । विवरण- दिनांक 05.06.2021 को श्री मान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अपराध एंव अपराधियों के विरुद चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के क्रम मे श्री मान अपरपुलिस अधीक्षक नगर महोदय के निर्देशन में श्री मान क्षेत्राधिकारी महोदय के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक महोदय द्वारा गठित थाना स्थानीय की पुलिस टीम द्वारा इमिलिया नहर के पास से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ अभियुक्त किशन कुमार पाण्डेय पुत्र शिव शंकर उर्फ पुत्लू पाण्डेय निवासी चिल्वया बाजार थाना कोतवाली देहात जनपद बहराइच को गिरफ्तार किया गया बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर व मु 0 अ 0 सं 0 236/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया अभियुक्त उपरोक्त को अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय रवाना किया गया । अभियुक्तगण का नाम पता 1.किशन कुमार पाण्डेय पुत्र शिव शंकर उर्फ पुत्लू पाण्डेय उम्र करीब 25 वर्ष निवासी चिलवरिया बाजार थाना कोतवाली देहात जनपद बहराइच । गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण 1.उ 0 नि 0 शिवनाथ गुप्ता प्रभारी चौकी चिलवरिया 2 का 0 रवीन्द्र कुमार 3.का 0 राहुल यादव थाना कोतवाली देहात जनपद बहराइच बरामदगी का विवरण 10 लीटर अवैध कच्ची शराब की बरामदगी ।