10 अवैध पिस्टल 20 मैगजीन के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार।

रिपोर्ट :- शिवा वर्मा (संपादक)
आजमगढ़। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह मय हमराह व आतंकवाद निरोधक दस्ता को कइ दिनो से सूचना प्राप्त हो रही थी कि जनपद आजमगढ़ के रहने वाले कुछ व्यक्ति गैर प्रान्त से अवैध शस्त्र लाकर जनपद आजमगढ़ व इसके आस – पास के जनपदो में खरीद-फरोख्त में संलिप्त है उक्त सूचना को इलेक्ट्रॉनिक व भौतिक रूप से पतारसी व सुरागरसी से विकसित किया गया तो ज्ञात हुआ कि ग्राम नसीराबाद थाना जीयनपुर आजमगढ़ निवासी रामशबद यादव पुत्र हरदेव यादव व उसका पुत्र कमलेश यादव तथा संजय यादव पुत्र शिवपूजन यादव निवासी ग्राम गजहड़ा कारूपार थाना मुबारकपुर अवैध शस्त्रों को गैर जनपद से लाकर इसके खरीद-फरोख्त में सम्मिलित हैं।
मुखबिर द्वारा जानकारी दी गई कि राम शब्द यादव अवैध शस्त्र लेने हेतु गैर प्रांत गया हुआ है जो आज बस से आजमगढ़ आ रहा है। मुखबिर की इस सूचना पर शहर के जजी ग्राउण्ड मैदान के पास घेराबन्दी करके अभियुक्तो का इन्ताजार करने लगे कुछ देर बाद 2 व्यक्ति काला बैग लिये हुए पहले से खडी मारुति आल्टो कार मे बैग रखते हुए बैठने वाले ही थे कि संयुक्त पुलिस टीम द्वारा कार मे बैठे 1 अभियुक्त व कार मे बैठने का प्रयास कर रहे अभियुक्तो मे से 1 को गिरफ्तार कर लिया गया तथा अंधेरे का लाभ उठाकर 1 सहयोगी फरार हो गया।
जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर मुकदमा संख्या 140/23 धारा 3/5/25 आयुध अधिनियम व धारा 35/467/468/471 भादवि0 पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ का विवरण:-
1.रामशबद यादव उर्फ मन्त्री उर्फ बुढ़वा पुत्र हरदेव यादव निवासी रसीदाबाद थाना जीयनपुर आजमगढ़ उम्र लगभग 58 वर्ष
2. संजय यादव पुत्र शिवपूजन यादव निवासी ग्राम गजहरा कारूपार पोस्ट लोहरा थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ उम्र 43 वर्ष से पूछने पर बताय कि हम सभी लोग मिलकर अन्य प्रान्तों से अवैध शस्त्र लाकर अलग अलग जगहों पर बेचते हैं । ये बैग में रखे आठों असलहों को हमलोगों ने जगत सरदार मध्य प्रदेश से लाये हैं तथा इसको हमलोग बेच करके जो पैसा मिलता, उसको आपस में बराबर बांट लेते तथा इस कार्य को हमलोग कई वर्षों से कर रहे हैं । इस प्रकार अपना जुर्म स्वीकार करते हुए अपनी गलती की माँफी मांग रहे हैं।
बरामद गाड़ी के मालिक व नं0 के बारे में पूछा गया तो बताये कि साहब गाड़ी का नम्बर पता नहीं है तथा चेचिच नम्बर हम लोग मिटा दिये हैं ताकि गाड़ी की पहचान न हो सके ।
बरामद माल-
1. 10 अवैध पिस्टल 32 बोर,
2. 20 मैगजीन,
3. 02 जिन्दा कारतूस 32 बोर,
4. 02 मोबाइल फोन बरामद व
5. 01 आल्टो कार
पुलिस टीम:-
1.निरीक्षक कमलेश पासवान प्रभारी फील्ड यूनिट एटीएस आजमगढ़ मय हमराह
2. प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह थाना कोतवाली, मय हमराह
3. उपनिरीक्षक अखिलेश चन्द्र पाण्डेय चौकी प्रभारी पहाड़पुर, मय हमराह