Advertisement
अपराधअब तकअभी तकउत्तर प्रदेशरायबरेली

05 क्विन्टल डोडा तथा 1.5 किलोग्राम अवैध अफीम कुल कीमत करीब -05 करोड़ 7.5 लाख रुपये के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार

05 क्विन्टल डोडा तथा 1.5 किलोग्राम अवैध अफीम कुल कीमत करीब -05 करोड़ 7.5 लाख रुपये के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार

रिपोर्ट-शिवा वर्मा संपादक

पुलिस अधीक्षक रायबरेली श्री श्लोक कुमार के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली श्री विश्वजीत श्रीवास्तव के कुशल नेतृत्व व क्षेत्राधिकारी लालगंज श्री अंजनी चतुर्वेदी के निकट पर्यवेक्षण में अवैध मादक द्रव्यों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत दिनांक 22 मई 2021 को थाना सरेनी व एसटीएफ टीम लखनऊ की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिरखास की सूचना पर संदिग्ध व्यक्ति / वाहन चेकिंग के दौरान अभियुक्तगण 1 – शकील खाँ पुत्र मन्जूर खाँ निवासी सिरोही , भमोरा जनपद बरेली , 2 – नबी आलम असलम खान सैदपुर वजीरगंज जनपद बदायूं को 05 क्विन्टल डोडा तथा 1.5 किलो ग्राम अवैध अफीम । ( कुल कीमत लगभग -05 करोड़ 7.5 लाख रुपये ) के साथ गेगासो क्रासिंग गंगागंज रोड निकट ग्राम मूसापुर मोड़ से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया । जिनके विरूद्ध थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या -146 / 2021 धारा -8 / 21 / 23 ( ग ) एनडीपीएस अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

नाम पता अभियुक्तगण

1 – शकील खाँ पुत्र मन्जूर खाँ निवासी सिरोही भमोरा जनपद बरेली ।

विज्ञापन

2 – नबी आलम असलम खान सैदपुर वजीरगंज जनपद बदायूं ।

विज्ञापन 2

बरामदगी

विज्ञापन 3

05 क्विन्टल डोडा व 1.5 किलो ग्राम अवैध अफीम ( कुल कीमत लगभग -05 करोड़ 7.5 लाख रुपये ) 01 बोलेरो पिकअप नं . UP – 25 , CT – 6199 02 अदद की पैड मोबाइल 01 अदद आधार कार्ड 01 अदद पैन कार्ड 02 एटीएम कार्ड 33,10 रुपये नगद

विज्ञापन 4

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

विज्ञापन 5

1.श्री अनिल कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक सरेनी जनपद रायबरेली ।

2. निरीक्षक श्री दिलीप कुमार तिवारी एसटीएफ जनपद लखनऊ ।

3. उप – निरीक्षक श्री उमेश यादव थाना सरेनी जनपद रायबरेली ।

4. उप – निरीक्षक श्री हरिमोहन सिंह थाना सरेनी जनपद रायबरेली ।

5. उप – निरीक्षक श्री मनोज कुमार पाण्डेय एसटीएफ जनपद लखनऊ ।

6. मुख्य आरक्षी श्री अशोक कुमार गुप्ता एसटीएफ जनपद लखनऊ । आरक्षी श्री अंजनी यादव एसटीएफ जनपद लखनऊ ।

8. मुख्य आरक्षी श्री संतोष सिंह एसटीएफ जनपद लखनऊ ।

9 – आरक्षी श्री विजय वर्मा एसटीएफ जनपद लखनऊ । 10 – आरक्षी कौशलेन्द्र प्रताप सिंह एसटीएफ जनपद लखनऊ ।

11 – आरक्षी चालक श्री चन्द्रभान वर्मा एसटीएफ जनपद लखनऊ ।

12 – आरक्षी चालक श्री राकेश कुमार मिश्रा एसटीएफ जनपद लखनऊ ।

13 – मुख्य आरक्षी श्री दयानन्द यादव थाना सरेनी जनपद रायबरेली ।

14 – आरक्षी श्री राहुल थाना सरेनी जनपद रायबरेली ।

15 – आरक्षी श्री अनुज शुक्ला थाना सरेनी जनपद रायबरेली ।

16 – आरक्षी श्री अजय कुमार थाना सरेनी जनपद रायबरेली ।

advertisement

UP BREAKING NEWS

UP BREAKING NEWS is a National news portal based in Barabanki, India, with a special focus on Uttar Pradesh. We reach netizens throughout the globe – anywhere, anytime on your laptop, tablet and mobile – in just one touch. It brings a beautiful blend of text, audio and video on Politics, National, International, Bureaucracy, Sports, Business, Health, Education, Food, Travel, Lifestyle, Entertainment, Wheels, and Gadgets. Founded in 2017, by a young journalist Shiva Verma. It particularly feeds the needs of the youth, courageous and confident India. Our motto is: Fast, Fair and Fearless.

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!